Athiya Shetty and baby girl gets a special welcome at home Photo Goes Viral On Internet अथिया शेट्टी और उनकी बेटी का घर पर हुआ स्वागत, कुमकुम-चावल और फूलों से सजी थाल की तस्वीर आई सामने!, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडAthiya Shetty and baby girl gets a special welcome at home Photo Goes Viral On Internet

अथिया शेट्टी और उनकी बेटी का घर पर हुआ स्वागत, कुमकुम-चावल और फूलों से सजी थाल की तस्वीर आई सामने!

  • केएल राहुल और अथिया शेट्टी ने 24 मार्च को, बेटी के जन्म की खबर सेम पोस्ट के जरिए दी थी। कपल ने एक पोस्ट के साथ दो हंसों की एक पेंटिंग पोस्ट की थी, जिसमें लिखा था, 'एक बच्ची का आशीर्वाद मिला'।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानFri, 28 March 2025 09:24 PM
share Share
Follow Us on
अथिया शेट्टी और उनकी बेटी का घर पर हुआ स्वागत, कुमकुम-चावल और फूलों से सजी थाल की तस्वीर आई सामने!

क्रिकेटर केएल राहुल और एक्ट्रेस अथिया शेट्टी हाल ही में एक प्यारी सी बेटी के पेरेंट्स बन गए हैं। कपल ने 24 मार्च, 2025 को अपनी बेटी का स्वागत किया। घर में लक्ष्मी के आते ही एंटरटेनमेंट और स्पोर्ट्स जगत से कपल को ढेर सारी बधाइयां मिलीं। फिलहाल कपल अपने माता-पिता बनने के इस पल को पूरी तरह से एंजॉय कर रहे हैं। इसी बीच अब एक तस्वीर सामने आई है, जिसे देखकर फैंस कयास लगा रहे हैं कि एक्ट्रेस बेटी संग अस्पताल से घर वापस आ गई हैं। ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है।

सामने आई खूबसूरत तस्वीर

अथिया ने 28 मार्च को इंस्टाग्राम पर एक खास स्वागत समारोह की झलक फैंस के साथ शेयर की। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर दो खूबसूरत ढंग से सजी हुई थालियों की तस्वीर शेयर की। एक थाली में ढेर सारे फूलों की पंखुड़ियां सजी हुई थीं, जबकि दूसरी में गुलाबी गुलाब, सिंदूर और चावल रखे हुए थे - हिंदू समारोहों में पारंपरिक रूप से इस्तेमाल की जाने वाली चीजें। अथिया ने तस्वीर के ऊपर "ॐ" लिखा है। इसी तस्वीर को देखकर फैंस को लग रहा है कि ये तैयारियां बेटी के स्वागत की हो सकती है।

केएल राहुल और अथिया शेट्टी

सोशल मीडिया पर दी थी खुशखबरी

केएल राहुल और अथिया शेट्टी ने 24 मार्च को, बेटी के जन्म की खबर सेम पोस्ट के जरिए दी थी। कपल ने एक पोस्ट के साथ दो हंसों की एक पेंटिंग पोस्ट की थी, जिसमें लिखा था, 'एक बच्ची का आशीर्वाद मिला'। बच्चे का जन्म सोमवार को हुआ था क्योंकि तस्वीर में '24-03-2025' लिखा था। इस पोस्ट पर नाना सुनील शेट्टी के अलावा अर्जुन कपूर, कियारा अडवाणी, अनन्या पांडे, परिणीती चोपड़ा, मसाबा गुप्ता, करिश्मा कपूर, मलाइका अरोड़ा, टाइगर श्रॉफ, ईशा गुप्ता, सोनाक्षी सिन्हा, धनश्री वर्मा, शिखर धवन और सूर्यकुमार जैसे सेलेब्रिटी ने उन्हें बधाई दी थी।

ये भी पढ़ें:इन खूंखार विलेन्स की बेटियां हैं बेहद ग्लैमरस, नंबर 5 की बेटी है टॉप एक्ट्रेस

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।