जब होली पर अवनीत कौर के साथ लड़के ने की गलत हरकत, एक्ट्रेस ने जानें फिर क्या किया
अवनीत कौर ने हाल ही में बताया कि कैसे उनके साथ होली पर एक लड़के ने गलत हरकत की। इसके बाद अवनीत ने कुछ ऐसा किया कि उस लड़के की मां फिर एक्ट्रेस की मम्मी के पास शिकायत करने आईं।

अवनीत कौर टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं। वह कुछ फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। अवनीत सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और उनकी खूबसूरती के सभी दिवाने हैं। अब अवनीत ने होली का एक किस्सा बताया है जब लड़के ने उन्हें गलत छुआ। इतना ही नहीं अवनीत ने फिर उस लड़के की खूब पिटाई भी की है।
क्या हुआ था अवनीत के साथ
हॉटरफ्लाई को दिए इंटरव्यू में अवनीत ने कहा, 'होली के दौरान मैंने एक लड़के को बोला कि मुझे मत मारना। मेरी वॉर्निंग के बाद भी उसने मेरे बम पर बलून फेंका। मैंने सोचा बेटे तू तो गया। पहले तो तूने देखा नहीं कि कितनी खतरनाक लड़की हूं। मैंने बैट उठाया और उसकी खूब पिटाई की।'
अवनीत ने आगे कहा, 'फिर उस लड़के की मम्मी आई थी मेरी मम्मी के पास। आपकी लड़की ने मेरे लड़के को धो दिया। मम्मी ने बोला क्योंकि उनसे धोने वाला काम किया तो और क्या करें?'
स्कूल में होती थीं ट्रोल
अवनीत ने इस दौरान यह भी बताया कि कैसे उनके साबुल वाने ऐड को लेकर उन्हें स्कूल में ट्रोल किया जाता था। उन्होंने कहा, ‘जब भी मैं स्कूल में कहीं जाती तो मुझे बोलते कि बंटी तेरा साबुन...। वो काफी ट्रॉमेटाइजिंग था। मैं ज्यादा बात नहीं करती थी और सबको लगता था कि मुझमें एटीट्यूड है। कि मैं स्टार हूं।’
प्रोफेशनल लाइफ
अवनीत की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वह अब लव इन वियतनाम में नजर आने वाली हैं। इसके अलावा वह हॉलीवुड फिल्म मिशन इम्पॉसिबल द फाइनल रिकॉर्डिंग में भी नजर आएंगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।