Deepika Padukone Shares why she got emotional on RRR In Oscar win Said It Is Injustice With Indian Movies कंगना के बाद अब ऑस्कर पर फूटा दीपिका पादुकोण का गुस्सा, बोलीं- 'बार-बार हमारे साथ नाइंसाफी…', Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडDeepika Padukone Shares why she got emotional on RRR In Oscar win Said It Is Injustice With Indian Movies

कंगना के बाद अब ऑस्कर पर फूटा दीपिका पादुकोण का गुस्सा, बोलीं- 'बार-बार हमारे साथ नाइंसाफी…'

  • बॉलीवुड की सुपरस्टार एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण एकेडमी अवॉर्ड्स के इस फैसले पर खुश नहीं थीं। दीपिका ने हाल ही में इस बात का खुलासा किया कि वह आरआरआर की जीत पर आखिर क्यों भावुक हुई थीं।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानMon, 24 March 2025 04:07 PM
share Share
Follow Us on
कंगना के बाद अब ऑस्कर पर फूटा दीपिका पादुकोण का गुस्सा, बोलीं- 'बार-बार हमारे साथ नाइंसाफी…'

एसएस राजामौली की RRR ने तब इतिहास रच दिया जब इसके गाने नाटू नाटू ने 95वें एकेडमी अवॉर्ड्स में जीत हासिल की। इस फिल्म की जीत पर दर्शकों ने काफी खुशी जाहिर की थी, लेकिन बॉलीवुड की सुपरस्टार एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण एकेडमी अवॉर्ड्स के इस फैसले पर खुश नहीं थीं। दीपिका ने हाल ही में इस बात का खुलासा किया कि वह आरआरआर की जीत पर आखिर क्यों भावुक हुई थीं। उन्होंने ये भी कहा कि ऑस्कर में भारत को कई बार लूटा गया है।

भारत को कई बार ऑस्कर से वंचित किया गया

दरअसल, दीपिका पादुकोण पेरिस में फैशन ब्रांड 'लुई वुइटन' के एक शो में हिस्सा लेने पहुंची हैं। ऐसे में उन्होंने रविवार, 23 मार्च की शाम को अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वो तैयार होती नजर आ रही हैं। इस दौरान जब दीपिका से पूछा गया कि ऑस्कर जीत के बारे में बताएं जो उन्हें व्यक्तिगत रूप से पसंद हो। इस पर दीपिका ने कहा, 'भारत को कई बार ऑस्कर से वंचित किया गया है। लेकिन मुझे याद है कि मैं ऑडियंस में बैठी थी और जब उन्होंने आरआरआर की घोषणा की, तो मैं भावुक हो गई। एक भारतीय होने के अलावा, मेरा उस फिल्म से कोई लेना-देना नहीं है, लेकिन वह एक बहुत बड़ा पल था। वो जीत मेरे लिए खुद की जीत की तरह थी। मुझे उस वक्त बहुत, बहुत व्यक्तिगत महसूस हुआ।'

इन फिल्मों को बताया शानदार

दीपिका पादुकोण ने अपने इस वीडियो में कई बेहतरीन भारतीय फिल्‍मों की झलक दिखाई गई। इनमें पायल कपाड़िया की 'ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट' से लेकर किरण राव की 'लापता लेडीज', राही अनिल बर्वे की 'तुम्बाड' और रितेश बत्रा की 'द लंचबॉक्स' शामिल हैं। इन फिल्मों को भले ही दुनियाभर के दर्शकों से तारीफ मिली, लेकिन इनका नाम ऑस्कर अवॉर्ड्स की नॉमिनेशन में भी नहीं था। दीपिका के इस पोस्ट पर फैंस के कई रिएक्शन आ रहे हैं। बता दें कि हाल ही में कंगना रनौत ने भी ऑस्कर के लिए अपनी नाराजगी जाहिर की थी। उन्होंने कहा था कि अमेरिका अपना सच कभी नहीं स्वीकार करता कि वह ऑस्‍कर सिर्फ अपने पास रखता है। अगर हॉलीवुड के पास ऑस्‍कर है, तो भारत में भी राष्‍ट्रीय फिल्‍म पुरस्‍कार हैं।

ये भी पढ़ें:इस हफ्ते मिलेगा एंटरटेनमेंट का महाडोज, रिलीज होंगी ये धांसू फिल्में-सिरीज

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।