मार्च का आखिरी हफ्ता एंटरटेनमेंट से भरपूर होने वाला है। इस हफ्ते भी थिएटर और ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कई शानदार फिल्मों ने दस्तक दने वाली हैं। इस वीक आपको रोमांस, थ्रिलर, क्राइम और एक्शन से भरपूर कई नई सीरीज ओटीटी पर देखने को मिलेंगी। आज हम आपको 24 से लेकर 30 मार्च, 2025 तक रिलीज होने वाली फिल्में और सीरीज के बारे में बताने जा रहे हैं।
बच्चों से लेकर बड़ों तक की फेवरेट फिल्म मुफासा-द लॉयन किंग ने बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाई की। इस एनिमेटेड हॉलीवुड मूवी में शाहरुख खान ने मुफासा के किरदार को अपनी दमदार आवाज दी है। ये फिल्म 26 मार्च को इस मूवी को फेमस ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉस्टार पर स्ट्रीम होने जा रही है।
मशहूर स्टैंड अप कॉमेडियन जाकिर खान एक बार फिर हंसी का तड़का लगाने आ रहे हैं। जी हां, जाकिर का कॉमेडी शो डेलुलू एक्सप्रेस 27 मार्च से अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम होने वाला है।
विदुथलाई पार्ट 2की कहानी काफी जबरदस्त है। ये एक ऐसे साधारण स्कूल टीचर पर बेस्ड है, जो अन्याय के खिलाफ हथियार उठाने पर मजबूर हो जाता है। विदुतलाई पार्ट 2 का हिंदी वर्जन 28 मार्च से जी5 पर स्ट्रीम होने जा रहा है।
माइथोलॉजिकल शो और फिल्में देखने का क्रेज फैंस में काफी तेजी से बढ़ रहा है। अगर आपको भी ऐसी ही फिल्में देखने का शौक है तो ये तमिल वेब सीरीज ओम काली जय काली आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन है। ये सीरीज 28 मार्च को ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर रिलीज हो रही है।
सैफ अली खान और जयदीप अहलावत स्टारर ज्वेल थीफ - द हीस्ट बिगिन्स 27 मार्च, 2025 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है। रॉबी ग्रेवाल और कुकी गुलाटी द्वारा निर्देशित, नेटफ्लिक्स फिल्म में कुणाल कपूर और निकिता दत्ता भी हैं।
शाहिद कपूर की देवा एक एक्शन थ्रिलर है, जिसे 31 जनवरी, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। रोशन एंड्रयूज द्वारा निर्देशित इस फिल्म में पूजा हेगड़े और पावेल गुलाटी भी हैं। ये फिल्म अब 31 मार्च को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है।