Jaya Bachchan criticize Akshay Kumar film Toilet Ek Prem Katha featuring Bhumi Pednekar जया बच्चन ने अक्षय कुमार की फिल्म का उड़ाया मजाक, कहा- मैं तो कभी न देखूं, लोगों ने किया रिएक्ट, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडJaya Bachchan criticize Akshay Kumar film Toilet Ek Prem Katha featuring Bhumi Pednekar

जया बच्चन ने अक्षय कुमार की फिल्म का उड़ाया मजाक, कहा- मैं तो कभी न देखूं, लोगों ने किया रिएक्ट

  • जया बच्चन ने कॉन्क्लेव में अक्षय कुमार की फिल्म का नाम लिया और उसे फ्लॉप बताया। इतना ही नहीं, उन्होंने ये तक कह दिया कि वह इस तरह के टाइटल वाली फिल्में कभी नहीं देखेंगी।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानWed, 19 March 2025 10:36 AM
share Share
Follow Us on
जया बच्चन ने अक्षय कुमार की फिल्म का उड़ाया मजाक, कहा- मैं तो कभी न देखूं, लोगों ने किया रिएक्ट

हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की दिग्गज एक्ट्रेस जया बच्चन ने बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की साल 2017 में रिलीज हुई फिल्म की आलोचना की। उन्होंने कहा कि वह ऐसी नाम वाली फिल्में कभी नहीं देखेंगी। इतना ही नहीं, उन्होंने ये भी कहा कि ऐसी नाम वाली फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप ही होंगी।

जया ने क्या कहा?

जया बच्चन ने इंडिया टीवी कॉन्क्लेव में अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर की फिल्म ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’ के नाम का मजाक उड़ाया। उन्होंने कहा, “फिल्म का टाइटल देखिए; मैं ऐसी नाम वाली फिल्में कभी नहीं देखूंगी। ये भी कोई नाम है? सच में ये फिल्म का नाम है?”

क्या बोले दर्शक?

इसके बाद जया ने कॉन्क्लेव में मौजूद दर्शकों से पूछा कि क्या वह ऐसी नाम वाली फिल्में देखना पसंद करेंगे? जया बच्चन का सवाल सुनने के बाद कुछ लोगों ने अपना हाथ उठाया। जया बोलीं, “इतने सारे लोगों में से मुश्किल से चार लोगों ने ही अपना हाथ उठाया है। यह बहुत दुखद है। यह तो फ्लॉप है।”

‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’ का कलेक्शन

‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’ को 18 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया था। Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, अक्षय कुमार की इस फिल्म ने इंडिया बॉक्स ऑफिस से 134.42 करोड़ रुपये का कमाए थे। वहीं वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस से 316.97 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। मतलब ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी।

लोगों ने रिएक्ट

अक्षय कुमार के फैंस चिढ़ गए। एक ने जया के वीडियो पर रिएक्ट करते हुए लिखा, “जया बच्चन कहती हैं कि कोई भी ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’, ‘पैडमैन’ जैसे नाम वाली फिल्में नहीं देखेगा। कलेक्शन: ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’- 216 करोड़ और ‘पैडमैन’- 191 करोड़ रुपये। वैसे अमिताभ बच्चन ने एक फिल्म की थी ‘पीकू’ उसमें भी उन्होंने सिर्फ टॉयलेट के बारे में ही बात की थी।” दूसरे ने लिखा, “फिल्म में महिलाओं की प्रॉब्लम को ही दिखाया गया था और यहां एक महिला ही इस फिल्म का मजाक उड़ा रही है।”

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।