john Abraham says Bollywood films are not secular talks about propaganda films and Vicky Kaushal chhava जॉन अब्राहम को बॉलीवुड अब नहीं लगता सेक्युलर, देखें- छावा और द कश्मीर फाइल्स पर क्या बोले, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडjohn Abraham says Bollywood films are not secular talks about propaganda films and Vicky Kaushal chhava

जॉन अब्राहम को बॉलीवुड अब नहीं लगता सेक्युलर, देखें- छावा और द कश्मीर फाइल्स पर क्या बोले

जॉन अब्राहम बेबाकी से अपने दिल की बातें लोगों के सामने रखते हैं। एक पॉडकास्ट के दौरान उन्होंने इंडस्ट्री के बदले ट्रेंड, प्रोपागैंडा फिल्में और विकी कौशल की फिल्म छावा पर बात की।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानThu, 27 Feb 2025 12:32 PM
share Share
Follow Us on
जॉन अब्राहम को बॉलीवुड अब नहीं लगता सेक्युलर, देखें- छावा और द कश्मीर फाइल्स पर क्या बोले

जॉन अब्राहम की मूवी द डिप्लोमैट 7 मार्च को रिलीज हो रही है। इससे पहले उन्होंने आजकल की फिल्मों पर अपनी बात रखी। जॉन को लगता है कि इंडस्ट्री के लोग अब उतने सेक्युलर नहीं है। लोग बहुत फूंक-फूंककर कदम रखते हैं। वह कश्मीर फाइल्स पर बोले और विकी कौशल की फिल्म छावा की तारीफ की।

द कश्मीर फाइल्स है इफेक्टिव फिल्म

हॉलिवुड रिपोर्टर इंडिया से जॉन ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि हम उतने सेक्युलर हैं जितने पहले थे। यहां सेक्युलर होना और वो भावना होनी जरूरी है। मुझे लगता है कि अब हम चीजें बहुत सोच-समझकर करते हैं। क्या अब हम प्रोपागैंडा फिल्म बना रहे हैं? पता नहीं। मतलब हम वो फिल्में बना रहे हैं जो कि इफेक्टिव हैं। अगर कोई कहे कि द कश्मीर फाइल्स या ऐसी ही दूसरी फिल्में, प्रोपागैंडा फिल्म हैं...एक नॉर्मल कंज्यूमर के तौर पर कहूं तो ये इफेक्टिव है।'

हिट करती हैं ऐसी फिल्में

जॉन आगे बोलते हैं, 'कहानी ने आपको हिट किया। मैं यहां जज नहीं करूंगा कि फिल्म प्रोपागैंडा है या नहीं। मैं कंज्यूमर हूं जो सिनेमा को कंज्यूम कर रहा है। क्या यह मुझे सही जगह हिट कर रहा है? क्या मुझ पर प्रभाव डाल रहा है? हां डाल रहा है। मेरे लिए इसका क्रेडिट डायरेक्टर को जाता है। यह सिंपल सी बात है।'

विकी कौशल को किया मैसेज

जॉन ने छावा की तारीफ भी की। कहा कि उन्होंने विकी कौशल को मैसेज किया। जॉन ने बताया कि वह विकी के लिए खुश हैं। फिल्म अच्छी चल रही है और लोगों को सिनेमाहॉल तक ला रही है यह अच्छी बात है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।