अफेयर की खबरों के बीच श्रीलीला संग रोमांटिक हुए कार्तिक आर्यन, कहा- ‘तू मेरी जिंदगी है...’ सामने आई तस्वीर
- कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' को लेकर खबरों में बने हुए हैं। अनुराग बसु की इस फिल्म में कार्तिक इश्क फरमाते नजर आएंगे। इस मूवी में उनके साथ 'पुष्पा 2' फेम एक्ट्रेस श्रीलीला लीड रोल मे नजर आएंगी।

बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' को लेकर खबरों में बने हुए हैं। इस फिल्म में कार्तिक इश्क फरमाते नजर आएंगे। इस मूवी में उनके साथ 'पुष्पा 2' फेम एक्ट्रेस श्रीलीला लीड रोल मे नजर आएंगी। इस फिल्म को लेकर कार्तिक और श्रीलीला के फैंस काफी एक्साइटेड हैं। ऐसा हो भी क्यों न इस जोड़ी के रोमांस के रूमर्स भी सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में हैं। इसी बीच अब इसी बीच अब कार्तिक ने श्रीलीला के साथ अपनी एक बेहद रोमांटिक तस्वीर शेयर की है। इसे देख फैंस खुद को कमेंट्स करने से रोक नहीं पा रहे हैं।
श्रीलीला को प्रपोज करते नजर आए कार्तिक
कार्तिक आर्यन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर श्रीलीला के साथ एक रोमांटिक तस्वीर पोस्ट की है। इस तस्वीर में कार्तिक और श्रीलीला दार्जिलिंग की वादियों में नजर आ रहे हैं। दोनों एक गार्डन में बैठे हुए नजर आ रहे हैं। कार्तिक फोटो में जहां श्रीलीला को एकटक निहार रहे हैं तो वहीं, एक्ट्रेस अपना सिर झुकाए शरमाती दिख रही हैं। इस दौरान कार्तिक काफी रग्ड लुक में दिख रहे हैं। उनकी दाढ़ी काफी लंबी बढ़ी हुई है और बाल भी काफी लंबे हुए हैं। वहीं, श्रीलीला ने पिंक कलर की ड्रेस कैरी की है, जिसमें वो बला की खूबसूरत लग रही हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए कार्तिक ने कैप्शन में लिखा है, "तू मेरी जिंदगी है।"
यूजर्स ने किए जमकर कमेंट्स
कार्तिक आर्यन और श्रीलीला की इस तस्वीर पर यूजर्स ने जमकर कमेंट्स किए हैं। इपर कमेंट कर ज्यादातर लोगों ने इस जोड़ी की तारीफ की है। एक यूजर ने लिखा, 'मैं आप दोनों की इस फिल्म में केमिस्ट्री देखने के लिए बेहद एक्साइटेड हूं।' एक दूसरा लिखता है, 'अब आशिकी का इंतजार नहीं हो रहा है।' एक ने कहा, 'ये हिट है बॉस।' एक लिखता है, 'एक और ब्लॉकबस्टर तैयार है।'
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।