कियारा की फीस जान दंग रह जाएंगे आप, सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेसेस की लिस्ट में हुईं शामिल
Kiara Advani ‘Toxic’: कियारा आडवाणी की फीस बढ़ गई है। उन्होंने अपनी अपकमिंग पैन इंडिया फिल्म ‘टॉक्सिक’ के लिए अच्छी खासी मोटी रकम ली है। आइए आपको उनकी फीस बताते हैं।

कन्नड़ सुपरस्टार यश की आने वाली फिल्म ‘टॉक्सिक’ सुर्खियों में बनी हुई है। इस फिल्म में बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी लीड रोल प्ले कर रही हैं। खबर है कि कियारा ने इस फिल्म के लिए अच्छी खासी मोटी रकम ली है। इस फीस के साथ, कियारा अब साउथ इंडस्ट्री की सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शामिल हो गई हैं।
कियारा की फीस
पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, कियारा आडवाणी ने इस फिल्म के लिए 15 करोड़ रुपये लिए हैं। बता दें, कियारा आडवाणी की फीस उनकी हालिया फिल्मों की सफलता और उनकी बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए तय की गई है।
प्रियंका ने तोड़ा रिकॉर्ड
कुछ रिपोर्ट्स में यह भी कहा जा रहा है कि एसएस राजामौली की अगली फिल्म SSMB29 के लिए प्रियंका चोपड़ा जोनस को 35 करोड़ रुपये दिए जा रहे हैं। वहीं दीपिका पादुकोण ने फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' के लिए 23 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं।
कब आएगी यश की ‘टॉक्सिक’?
'टॉक्सिक: ए फेयरी टेल फॉर ग्रोन-अप्स' नाम की यह फिल्म कन्नड़ और इंग्लिश दोनों में एक साथ में बनाई जा रही है। फिल्म में कियारा और यश के अलावा डैरेल डी' सिल्वा और अक्षय ओबेरॉय भी मेन रोल में नजर आएंगे। पहले फिल्म अप्रैल में रिलीज होने वाली थी, लेकिन प्रोडक्शन में हुई देरी के कारण इसकी रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई है।
वर्कफ्रंट
कियारा आडवाणी के वर्कफ्रंट की बात करें तो, वह जल्द ही ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के साथ ‘वॉर 2’ में नजर आएंगी। यह फिल्म यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा होगी और कियारा के लिए एक बड़ा मौका साबित हो सकती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।