Kissa Farhan Akhtar Got Real Motivation for Bhaag Milkha Bhaag From this Person इस शख्स को गलत साबित करने की थी जिद, फरहान को ऐसे मिला 'भाग मिल्खा भाग' के लिए मोटिवेशन, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडKissa Farhan Akhtar Got Real Motivation for Bhaag Milkha Bhaag From this Person

इस शख्स को गलत साबित करने की थी जिद, फरहान को ऐसे मिला 'भाग मिल्खा भाग' के लिए मोटिवेशन

  • Bhaag Milkha Bhaag Bollywood Kissa: फरहान अख्तर जब ‘भाग मिल्खा भाग’ के लिए अनाउंसमेंट कॉन्फ्रेंस कर रहे थे तो वहां कुछ ऐसा हुआ था जो एक्टर के लिए मोटिवेशन बन गया। फिल्म की पूरी शूटिंग के दौरान उनके दिमाग में यह सवाल गूंजता रहा था।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानWed, 19 March 2025 10:59 AM
share Share
Follow Us on
इस शख्स को गलत साबित करने की थी जिद, फरहान को ऐसे मिला 'भाग मिल्खा भाग' के लिए मोटिवेशन

Bollywood Kissa Farhan Akhtar: फरहान अख्तर की साल 2013 में आई फिल्म 'भाग मिल्खा भाग' बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर हिट रही थी। एथलीट मिल्खा सिंह की जिंदगी पर आधारित इस फिल्म का बजट सिर्फ 41 करोड़ रुपये था और इसने बॉक्स ऑफिस पर तकरीबन 170 करोड़ रुपये का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया था। फिल्म में फरहान अख्तर की परफॉर्मेंस और उनके ट्रांसफॉर्मेशन की काफी तारीफ हुई थी, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस फिल्म के लिए फरहान को असली मोटिवेशन मिल्खा सिंह से नहीं, बल्कि एक न्यूज रिपोर्टर से मिला था।

जब रिपोर्टर ने पूछा डायरेक्टर से यह सवाल

जिसे फरहान अख्तर ने फिल्म के सक्सेसफुल होने के बाद जाकर 'शुक्रिया' भी कहा। फरहान अख्तर ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया, "मैं चंडीगढ़ में था जब मिल्खा की अनाउंसमेंट हुई थी। छोटा सा प्रेस कॉन्फ्रेंस टाइप कुछ हुआ था वहां पर। एक जर्नलिस्ट थी वहां पर, वो खड़ी हुई और उसने कहा कि 'हाय राकेश, मैं आपसे पूछना चाहती थीं कि क्यों आपने फरहान को इस रोल के लिए क्यों चुना? क्योंकि वो पंजाबी नहीं है। तो आपने उसे ना लेकर किसी पंजाबी एक्टर को क्यों नहीं लिया?' तब जाहिर तौर पर राकेश ने बहुत शालीनता से जवाब देते हुए कहा- नहीं, हम इस किरदार के लिए बेस्ट एक्टर चाहते थे।"

फरहान के दिमाग में गूंजने लगा यह सवाल

फरहान अख्तर ने बताया कि प्रेस कॉन्फ्रेंस खत्म हो गई लेकिन उसका सवाल मेरे दिमाग में गूंजता रहा। एक्टर ने बताया, "मुझे लगने लगा कि हां यार ऐसा भी है। मुझे सीरियसली लगने लगा कि हां यार ऐसा भी है। हो सकता है कि ऐसा और भी कभी हुआ होगा। कि मतलब हैं पंजाबी एक्टर्स तो क्यों नहीं लिया आपने उन्हें? यह सवाल मुझे उस हद तक ले गया कि मुझे लगने लगा यार इसे तो गलत साबित करना है। यह तो करना ही पड़ेगा। यह मेरी लाइफ की एंबिशन हो गई है। तो इसके बाद वो हुआ।"

बाद में उस रिपोर्टर से मिले फरहान अख्तर

फरहान अख्तर ने बताया कि जब फिल्म की शूटिंग खत्म हुई और फिल्म रिलीज हुई तो वह फिर एक बार चंडीगढ़ गए। वहां पर फिल्म की स्क्रीनिंग थी और मिल्खा सिंह अपने परिवार के साथ आए हुए थे और प्रेस भी वहां पर थी। तब मैं जाकर उस महिला से मिला। मैंने उससे कहा कि बहुत-बहुत शुक्रिया। क्योंकि आपने जो सवाल किया था उसकी वजह से मुझे इतनी ऊर्जा मिली कि मैं यहां पर वापस आकर आपका सामना कर पाने लायक परफॉर्मेंस दे पाऊं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।