MNS leader says will not let vaani Kapoor Abir Gulaal release in Maharashtra because it has Pakistani actor fawad khan नहीं रिलीज होने देंगे पाकिस्तानी की फिल्म… फवाद खान की अबीर-गुलाल पर बवाल शुरू, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडMNS leader says will not let vaani Kapoor Abir Gulaal release in Maharashtra because it has Pakistani actor fawad khan

नहीं रिलीज होने देंगे पाकिस्तानी की फिल्म… फवाद खान की अबीर-गुलाल पर बवाल शुरू

  • अबीर-गुलाल फिल्म में पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान होने से यह कॉन्ट्रोवर्सी में आ गई है। अब महाराष्ट्र में कुछ पॉलिटिकल पार्टीज ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया है। उनका कहना है कि फिल्म वहां रिलीज नहीं होने देंगे।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानWed, 2 April 2025 11:18 AM
share Share
Follow Us on
नहीं रिलीज होने देंगे पाकिस्तानी की फिल्म… फवाद खान की अबीर-गुलाल पर बवाल शुरू

फिल्म अबीर-गुलाल का टीजर आने के बाद इस पर बवाल शुरू हो गया है। फिल्म में एक्टर फवाद खान हैं। वह लंबे समय बाद किसी भारतीय फिल्म में वापसी कर रहे हैं। उनके साथ एक्ट्रेस वाणी कपूर लीड रोल में हैं। अब महाराष्ट्र नव निर्माण सेना फिल्म में पाकिस्तानी एक्टर होने का विरोध कर रही है। उनका कहना है कि वे महाराष्ट्र में फिल्म रिलीज नहीं होने देंगे।

महाराष्ट्र में रिलीज के खिलाफ

रोमांटिक-कॉमेडी अबीर गुलाल 9 मई 2025 को रिलीज हो रही है। इसका टीजर आते ही महाराष्ट्र में विरोध होना शुरू हो चुका है। दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक महाराष्ट्र नव निर्माण सेना के स्पोक्स पर्सन अमेया कोपकर ने कहा कि वे महाराष्ट्र में फिल्म की रिलीज के खिलाफ हैं। उन्होंने कहा, 'हमें आज ही फिल्म की रिलीज की जानकारी मिली, जब फिल्म के मेकर्स ने ऐलान किया। लेकिन हम साफ तौर पर ये कह रहे हैं कि हम इस फिल्म को महाराष्ट्र में रिलीज नहीं होने देंगे क्योंकि इसमें पाकिस्तानी एक्टर की मौजूदगी है।'

जुटा रहे जानकारी

कोपकर आगे बोलते हैं, 'हम किसी भी हाल में ऐसी फिल्मों को महाराष्ट्र में रिलीज नहीं होने देंगे। हम इस फिल्म से जुड़ी और भी जानकारी जुटा रहे हैं और फिर इस पर अपना पूरा बयान सामने रखेंगे।'

अपने देश में ही काम करें पाकस्तानी

वहीं शिव सेना के नेता संजय निरुपम ने कहा, 'जब पाकिस्तान की कोई फिल्म रिलीज होती है तो लोग इसे देखना पसंद नहीं करते। एक-दो मिनट के लिए कोई फिल्म देखना अलग बात है। पाकिस्तानी कलाकारों की फिल्में भारतीय दर्शकों के बीच ज्यादा पॉप्युलर नहीं होती हैं। इसीलिए पाकिस्तानी कलाकार कभी भारत में सफल नहीं हुए। मैं पाकिस्तानियों को सलाह दूंगा का भारतीय मार्केट एक्सप्लोर करने के बजाय अपने देश में काम करें। अगर केंद्र सरकार ने कोई पॉलिसी बनाई है तो उसका पालन होना चाहिए।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।