मुकेश खन्ना ने की रणवीर इलाहाबादिया की आलोचना, बोले- मुंह काला करके गधे पर बिठाओ और…
- दिग्गज एक्टर मुकेश खन्ना ने यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया की निंदा की है। मुकेश खन्ना ने कहा कि भविष्य में कोई इस तरह का बयान न दे ये सुनिश्चित करने के लिए इन्हें सख्त सजा मिलनी चाहिए।

यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया मुसीबत में फंस गए हैं। समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में उन्होंने जो कहा उसकी खूब आलोचना हो रही है। लोग सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। उनके फॉलोअर्स घटने लगे हैं। बी प्राक ने उनके साथ अपना शेड्यूल किया हुआ पॉडकास्ट कैंसिल कर दिया है। कई जगहों पर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है। वहीं अब एक्टर मुकेश खन्ना ने उनपर तंज कसा है।
क्या बोले मुकेश खन्ना?
मुकेश खन्ना ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर रणवीर इलाहाबादिया की आलोचना की। एक्टर ने लिखा, ‘यह जानकर दुख हुआ कि रणवीर इलाहाबादिया जैसे यूट्यूबर ने ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में ऐसा स्टेटमेंट दिया है। उनका स्टेटमेंट माता-पिता और सेक्स से जुड़ा हुआ था। उनके इस स्टेटमेंट की वजह से पूरा देश इस वक्त गुस्से में है। यह ये दर्शाता है कि हमने हमारे देश के युवाओं को फ्रीडम ऑफ स्पीच का दुरुपयोग करने की स्वतंत्रता दी हुई है।'
‘इन जैसे लोगों के लिए मेरे पास एक सजा है’
मुकेश खन्ना ने आगे लिखा, 'यह पहली बार नहीं है जब किसी ने सीमा पार की हो। पहले भी कई बार यूट्यूबर्स अपनी सीमा पार कर चुके हैं। यह एक गंभीर अपराध है। इसे हल्के में नहीं लिया जाना चाहिए। भविष्य में कोई ऐसा गैरजिम्मेदाराना बयान न दे ये सुनिश्चित करने के लिए इन्हें कड़ी से कड़ी सजा दी जानी चाहिए। मेरे पास ऐसे लोगों के लिए एक सजा है। इनका मुंह काला करके गधे पर बिठा कर शहर भर में घुमाओ। अगली बार कोई ऐसा बयान नहीं देगा!!!’
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।