नोरा फतेही से झूठे वादे करते थे डायरेक्टर्स, रोल का वादा करके करवा लेते थे यह काम
- नोरा फतेही ने बताया कैसे रोल देने का झूठा वादा करके लोग निकलवा लेते थे अपना काम। अब एक्टिंग को प्राथमिकता देंगी और बंद कर दिए और सिर्फ अपनी चॉइज पर करेंगी फिल्मों में गाने।

बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही ने कुछ दशक पहले फिल्म इंडस्ट्री में बतौर एक्टर शुरुआत की थी, लेकिन जल्द ही वह सिर्फ 'आइटम नंबर्स' तक ही सीमित होकर रह गईं। अब वह 'क्रैक', 'मडगांव एक्सप्रेस' और 'बी हैप्पी' जैसी फिल्मों के जरिए फिर से एक्टिंग जगत में वापसी की कोशिश करती नजर आ रही हैं। नोरा फतेही का कहना है कि वह अभी भी डांस नंबर्स के ऑफर स्वीकार करने को तैयार हैं लेकिन अपने एक्टिंग करियर को कॉम्प्रोमाइज नहीं करेंगी। नोरा फतेही ने करियर की शुरुआत में डांस सिखाना और कोरियोग्राफी करना भी किया, लेकिन तब फिल्ममेकर्स कैसे उनसे झूठे वादे किया करते थे, इस बारे में उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान बताया।
झूठे वादे करते थे डायरेक्टर्स-प्रोड्यूसर्स
नोरा फतेही ने बीबीसी एशियन नेटवर्स के साथ बातचीत में बताया, "मैंने काम के लिए एजेंसियों, प्रोड्यूसर्स और डायरेक्टर्स पर निर्भर रहना बंद कर दिया है। उनमें से कुछ मेरे पास आकर मुझसे कहते थे कि 'क्या तुम मेरी फिल्म में मेरी मदद के तौर पर एक गाना कर दोगी, और हम वादा करते हैं कि अपनी अगली फिल्म में तुम्हें रोल देंगे।' वो यह वादा कभी नहीं निभाते थे। आपको अंदाजा भी नहीं है कि कितने सारे डायरेक्टर्स ने मेरे साथ ऐसा किया है, और फिर वो कभी नजर नहीं आए। तो अब मैंने उन पर निर्भर रहना बंद कर दिया है।"
बिना सोए काम कर रही हूं नोरा फतेही
नोरा फतेही ने कहा कि अब अगर उन्हें किसी फिल्म में गाना करना होगा तो वह सिर्फ तब करेंगी जब उनका मन करेगा। उन्हें बदले में उनसे कुछ नहीं चाहिए होगा। एक्ट्रेस ने कहा कि अब वह इसी अप्रोच के साथ आगे बढ़ रही हैं। नोरा फतेही ने बताया कि वह दुबई और भारत के बीच काम को लेकर भागदौड़ कर रही हैं। एक्ट्रेस ने कहा, "मैं ब्रेक नहीं लेती हूं। मैं सोती भी नहीं हूं। मेरी कोई निजी जिंदगी नहीं है। मैं खाना भी नहीं खा पाती। नहीं, मैं कहीं नहीं जा रही हूं। यह मेरे अंदर की वो आग है। लेकिन मुझे पता है क्या हो रहा है।"
लोगों को लगता है कि मैं बदतमीज हूं
नोरा फतेही ने बताया, "इंडस्ट्री में बहुत सी लड़कियों को लगता है कि मैं बहुत बदतमीज हूं। लेकिन मैं नहीं हूं। मैं बस अपना रियल साइड दिखाती हूं और मैं पूरी तरह कॉन्फिडेंट हूं। मुझे पता है कि मैं आपके लिए क्या ला सकती हूं। अगर मैं कुछ भी नहीं जानती हूं तब भी तो मुझे कम से कम यह पता है कि इस तरह के गानों को कैसे करना चाहिए। परफॉर्म करने का एक तरीका होता है। इसमें एक प्रिजेंटेशन इनवॉल्व होता है। गानों की कोरियोग्राफी का एक तरीका होता है।"
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।