ऑस्कर 2025 में रचा गया इतिहास, होस्ट कॉनन ओ'ब्रायन ने हिंदी में भारतीय दर्शकों से कहा…
- Oscar 2025: 97वें अकेडमी अवॉर्ड्स की शुरुआत हो गई है। लॉस एंजिल्स के डॉल्बी थिएटर में हो रहे इस इवेंट में पहली बार शो के होस्ट ने हिंदी में बात की है।

अमेरिका के लॉस एंजिलस में 97वें अकादमी पुरस्कार का आगाज हो गया है। इस बार ऑस्कर 2025 को कॉनन ओ'ब्रायन होस्ट कर रहे हैं। कॉनन ओ'ब्रायन ने पहली बार ऑस्कर होस्टिंग की कमान संभाली है और पहली बार में ही इतिहास रच दिया है। वे जानते हैं कि इस वक्त उनका शो कई देशों में लाइव देखा जा रहा है। ऐसे में उन्होंने इंग्लिश के साथ-साथ स्पैनिश, हिंदी, चाइनीज और अन्य भाषाओं में भी लोगों काे संबोधित किया। आइए आपको बताते हैं कि कॉनन ओ'ब्रायन ने हिंदी में क्या कहा।
कॉनन ओ'ब्रायन ने क्या कहा?
होस्ट कॉनन ओ'ब्रायन ने अपने स्टाइल में शो की शुरुआत की। फिर अचानक हिंदी में कहा, “नमस्कार। इंडिया में इस वक्त सुबह है इसलिए मुझे उम्मीद है कि आप नाश्ता खाते-खाते 97वें अकेडमी अवॉर्ड्स का लुत्फ उठा रहे होंगे।” न्यूज18 की रिपोर्ट के मुताबिक, कॉनन ओ'ब्रायन ऐसे पहले होस्ट हैं जिन्होंने अकेडमी अवॉर्ड्स के मंच पर हिंदी में बात की है।
कौन हैं कॉनन ओ'ब्रायन?
कॉनन क्रिस्टोफर ओ'ब्रायन एक अमेरिकन टेलीविजन होस्ट, कॉमेडियन, एक्टर, राइटर और प्रोड्यूसर हैं। कॉनन ओ'ब्रायन 'लेट नाइट विद कॉनन ओ'ब्रायन' (1993-2009), 'द टुनाइट शो विद कॉनन ओ'ब्रायन' (2009-2010) और ‘कॉनन’ (2010-2021) जैसे लेट नाइट टॉक शोज की मेजबानी के लिए जाने जाते हैं।
इस फिल्म को मिले सबसे ज्यादा अवॉर्ड्स
ऑस्कर 2025 ‘अनोरा’ के नाम रहा। सेक्स वर्कर की कहानी पर आधारित इस फिल्म को पांच कैटेगरी में ऑस्कर अवॉर्ड मिले हैं, जिसमें बेस्ट पिक्चर का अवॉर्ड भी शामिल है। यहां देखिए विजेताओं की लिस्ट।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।