Rajesh Khanna Debut Film Was Flopped But Went For Oscars And Made Remake In Three Languages फ्लॉप थी बॉलीवुड के इस सुपरस्टार की डेब्यू फिल्म, फिर भी रचा इतिहास, तीन बार बनी रीमेक, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडRajesh Khanna Debut Film Was Flopped But Went For Oscars And Made Remake In Three Languages

फ्लॉप थी बॉलीवुड के इस सुपरस्टार की डेब्यू फिल्म, फिर भी रचा इतिहास, तीन बार बनी रीमेक

राजेश खन्ना को बॉलीवुड का पहला सुपरस्टार कहा जाता है। उनके जैसा स्टारडम आज तक किसी और स्टार का हुआ न होगा। उनकी एक झलक पाने के लिए फैन पागल हो जाते थे। लेकिन उनकी डेब्यू फिल्म बुरी तरह से फ्लॉप रही। इसके बावजूद इस फिल्म ने इतिहास रच दिया था।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानThu, 24 April 2025 11:29 AM
share Share
Follow Us on
फ्लॉप थी बॉलीवुड के इस सुपरस्टार की डेब्यू फिल्म, फिर भी रचा इतिहास, तीन बार बनी रीमेक

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में कई स्टार्स ऐसे रहे, जिन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं, लेकिन इंडस्ट्री में उनकी शुरुआत कुछ खास नहीं थी। बॉलीवुड के एक ऐसे ही सुपरस्टार रहे, जिनकी डेब्यू फिल्म फ्लॉप रही। हम बात कर रहे हैं हिंदी सिनेमा के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना की। राजेश खन्ना ने कई हिट फिल्में दी, लेकिन उनकी डेब्यू फिल्म बुरी तरह से फ्लॉप रही। इसके बावजूद इस फिल्म ने इतिहास रच दिया था। यही नहीं साउथ में राजेश खन्ना की इस मूवी पर दो बार रीमेक बनीं। अब आप रहे होंगे कौन सी है वो फिल्म? आइए जानते हैं उस मूवी का नाम...

कौन सी थी वो फिल्म

राजेश खन्ना को बॉलीवुड का पहला सुपरस्टार कहा जाता है। उनके जैसा स्टारडम आज तक किसी और स्टार का हुआ न होगा। उनकी एक झलक पाने के लिए फैन पागल हो जाते थे। राजेश खन्ना की हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं, उसका नाम 'आखिरी खत' था। राजेश की ये डेब्यू फिल्म बुरी तरह से बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी। साल 1966 में रिलीज इस मूवी को चेतन आनंद ने लिखा और निर्देशित किया था। इस फिल्म के गानों को काफी पसंद किया गया था।

आखिरी खत

ऑस्कर के लिए नॉमिनेट हुई थी मूवी

बता दें कि राजेश खन्ना की मूवी 'आखिरी खत' कल्ट क्लासिक रूप में उभरी और साल 1967 में 40वें ऑस्कर अवार्ड के लिए बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज कैटिगरी में भेजा गया था। हालांकि, इसे कोई नॉमिनेशन तो नहीं मिला था, लेकिन इस मूवी की उस दौर में काफी चर्चा हुई थी। बाद में इस फिल्म को तमिल, तेलुगु और तुर्की भाषा में भी रीमेक किया गया। इस फिल्म का साल 1979 में तमिल रीमेक 'पून्थलिर' और 1981 में तेलुगू रीमेक 'चिन्नारी चिट्टी बाबू' बनाया गया था। वहीं, साल 1974 में भी इस फिल्म को तुर्की में 'गरिप कुस' के नाम से बनाया गया था।

ये भी पढ़ें:आज कल आप सब लोग नंगा, नुंगा ही लेते हो...,नेहा भसीना पैपराजी से क्यों कही ये बात

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।