S S Rajamouli Movie Baahubali The Beginning to Re Release in Theaters on 10th Anniversary 10 साल बाद री-रिलीज होगी यह सुपरहिट फिल्म? बॉक्स ऑफिस पर तोड़ डाले थे कमाई के रिकॉर्ड, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडS S Rajamouli Movie Baahubali The Beginning to Re Release in Theaters on 10th Anniversary

10 साल बाद री-रिलीज होगी यह सुपरहिट फिल्म? बॉक्स ऑफिस पर तोड़ डाले थे कमाई के रिकॉर्ड

  • एस.एस. राजामौली की फिल्मों की बहुत तगड़ी फैन फॉलोइंग है। उनकी फिल्में रिकॉर्ड तोड़ कमाई करती हैं और उनकी हर अगली फिल्म का फैंस को इंतजार रहता है।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानMon, 17 March 2025 02:00 PM
share Share
Follow Us on
10 साल बाद री-रिलीज होगी यह सुपरहिट फिल्म? बॉक्स ऑफिस पर तोड़ डाले थे कमाई के रिकॉर्ड

साउथ के सुपरस्टार एक्टर प्रभास की फिल्म 'बाहुबली - द बिगनिंग' के बारे में खबर है कि 10वीं एनिवर्सरी पर इसे मेकर्स सिनेमाघरों में री-रिलीज करने जा रहे हैं। फिल्म की री-रिलीज को लेकर कोई ऑफिशियल कन्फर्मेशन अभी तक नहीं आई है, लेकिन बॉलीवुड गलियारों में चर्चा है कि एस.एस. राजामौली की यह फिल्म 10 जुलाई 2025 को ग्रैंड अंदाज में थिएटर्स में री-रिलीज की जाएगी। फिल्म 2015 में आई थी और इसे दर्शकों को बेशुमार प्यार मिला था जिसके बाद 'बाहुबली - द कनक्लूजन' ने कमाई के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए।

बाहुबली से जुड़ा नया पार्ट होगा अनाउंस?

ग्लूट की एक रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म की 10वीं एनिवर्सरी पर इसे री-रिलीज किया जाना लगभग कन्फर्म है। राजामौली की यह फिल्म भारतीय सिनेमा जगत के इतिहास में एक लैंडमार्क साबित हुई थी जिसने साउथ सिनेमा को एक नई उड़ान दी। प्रभास के अलावा फिल्म में राणा दग्गुबाती, अनुष्का शेट्टी और तमन्ना भाटिया ने अहम किरदार निभाए थे जिसे दर्शकों को बेशुमार प्यार दिया। लेकिन एक सवाल यह भी है कि क्या राजामौली भी कई फिल्ममेकर्स की तरह 'बाहुबली' की रिलीज के साथ इससे जुड़े किसी नई कड़ी का ऐलान करेंगे?

शूटिंग के दौरान तोड़े थे कई बड़े नियम

मालूम हो कि इस फिल्म को बनाने में राजामौली और उनकी टीम ने कई नियम तोड़े और यहां तक कि फिल्म कम्यूनिटी भी उनके खिलाफ हो गई थी। लेकिन जब यह फिल्म रिलीज हुई तो इसने बॉक्स ऑफिस पर 650 करोड़ रुपये का धांसू कलेक्शन करके सबके होश उड़ा दिए। इस फिल्म ने प्रभास को इंटरनेशनल स्टार बना दिया लेकिन इसके बाद प्रभास ने कई फिल्में कीं, हालांकि उन्हें बॉक्स ऑफिस पर वैसा रिस्पॉन्स नहीं मिला। आखिरकार 'सालार' के जरिए प्रभास वो कमाल करने में कामयाब रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।