सैफ अली खान पर अटैक करने के बाद शरीफुल ने खाया था भुर्जीपाव; बैग में था हथौड़ा, ब्लेड और…
- सैफ अली खान के ऊपर जनवरी में एक अनजान शख्स ने घर में घुसकर हमला किया था। अब पुलिस की 1000 पन्नों की चार्जशीट की डिटेल वायरल हो रही है। इसमें बताया गया है कि शरीफुल का फिंगरप्रिंट डक्ट पर मिले प्रिंट से मैच किया है।

सैफ अली खान केस में मुंबई पुलिस ने 1000 से ज्यादा पेज की चार्जशीट फाइल की है। अब पुलिस के हवाले से अटैक की डिटेल सामने आई है। चार्जशीट में फोरेंसिक लैब की रिपोर्ट भी है। पुलिस के मुताबिक, डक्ट एरिया के फिंगरप्रिंट आरोपी शरीफुल से मैच किए गए हैं। वहीं क्राइम के बाद शरीफुल ने क्या किया इसकी डिटेल भी सामने आई है।
मैच किए चाकू के टुकड़े
एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, इस चार्जशीट में पुलिस को गिरफ्तार आरोपी शरीफुल इस्लाम के खिलाफ मिले कई सबूतों को शामिल किया गया है। यह चार्जशीट 1000 पन्नों से भी ज्यादा लंबी है। इसमें फॉरेंसिक लैब की रिपोर्ट का भी जिक्र किया गया है। इसमें बताया गया है कि सैफ की बॉडी, क्राइम सीन और आरोपी के पास से मिला टुकड़ा, तीनों एक ही चाकू के हैं। जांच के दौरान पुलिस को मिले आरोपी के बाएं हाथ के फिंगरप्रिंट रिपोर्ट का भी जिक्र किया गया है।
सीढ़ियों से पहुंचा सैफ के घर
शरीफुल ने मेन बिल्डिंग के गेट से घुसने की कोशिश की थी लेकिन ऐसा नहीं कर सका क्योंकि गेट पर फिंगरप्रिंट रिकगनिशन सिस्टम था। इसके बाद वह डक्ट एरिया से बिल्डिंग पर चढ़ा और फर्स्ट फ्लोर पर पहुंचा। वहां से सीढ़ियों से सैफ के अपार्टमेंट में दाखिल हुआ। वह 8 फ्लोर सीढ़ियों से चढ़ा। मिड डे की रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी शरीफुल के बैग में एक हैकशॉ ब्लेड, चाकू और हथौड़ा था। उसने सैफ के घर की केयरटेकर इलियामा फिलिप पर चाकू से हमला किया और 1 करोड़ रुपये मांगे।
शरीफुल ने खाया भुर्जी-पाव
सैफ के घर से निकलकर आरोपी नैशनल कॉलेज बस स्टॉप पहुंचा। वहां उसने कपड़े बदले और रात बिता। वह सुबह 7 बजे तक सोता रहा। अगली सुबह वह बांद्रा के तलाओ एरिया पहुंचा जहां चाकू और पहने हुए कपड़े फेंक दिए। 20 मिनट तक बांद्रा पलिस स्टेशन के बाहर घूमता रहा। बारिश होने लगी तो वह दादर की तरफ चला। वहां कुछ चीजें खरीदीं, जिसमें हेडफोन भी था। शरीफुल ने भुर्जीपाव खाया। इसके बाद वह वर्ली चला गया। पुलिस ने बताया कि डक्ट एरिया पर मिले फिंगरप्रिंट्स शरीफुल से मैच किए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।