सैफ अली खान पर हमले के बाद मां शर्मिला टैगोर ने हाथ पकड़कर सुनाई थी लोरी, बोले- बचपन के बाद…
- सैफ अली खान पर हमला हुआ तो वह हॉस्पिटल में अपने साथ तैमूर को लेकर गए थे। इस बात पर क्या उन्हें उनकी मां शर्मिला टैगोर ने बाद में कुछ बोला। सैफ ने एक इंटरव्यू में मां का रिएक्शन बताया है।

सैफ अली खान 16 जनवरी को हुए अटैक के बाद पहली बार इस घटना पर बोले हैं। एक मीडिया हाउस को उन्होंने उस रात जो कुछ हुआ, डिटेल में बताया। सैफ ने बताया कि उनका पूरा परिवार शॉक में था लेकिन सब उनके साथ डटे रहे। सैफ अपने साथ तैमूर को हॉस्पिटल लेकर गए थे। इस बात पर सबको हैरानी हुई। उन्होंने बताया कि इस पर शर्मिला टैगोर का क्या रिएक्शन था। साथ ही बताया कि उनकी मां ने हाथ पकड़कर लोरी भी सुनाई।
क्या शर्मिला से मिला लेक्चर?
सैफ ने बॉम्बे टाइम्स को बताया कि उस दिन क्या-क्या हुआ। उनके साथ तैमूर भी हॉस्पिटल पहुंचे थे। जब उनसे पूछा गया कि क्या उनकी अम्मा शर्मिला टैगोर ने इस बात पर उन्हें लेक्चर दिया था? इस पर सैफ ने बताया, नहीं अम्मा ने इस बात का सपोर्ट किया था कि तैमूर वहां था। मुझे लगा था कि वह गुस्सा करेंगी। लेकिन वह बोलीं, 'जो तुमने सोचा वो सही था और इस तरह से तुमने उसे कई चीजें अलग तरह से देखने का मौका दिया।'
शर्मिला ने सुनाई थी लोरी
सैफ आगे बताते हैं, 'वह एक पेरेंट का प्रोटेक्टिव होना भी समझ रही थीं। मुझे याद है कि वह बचपन में बोलती थीं, 'कोई तुम्हें हर्ट करने की कोशिश करेगा तो मैं उसे मुझसे होकर जाना पड़ेगा।' इस बात का मुझ पर प्रभाव पड़ा था। मुझे लगता है कि हर मां-बाप का व्यवहार ऐसा ही होता है। डॉक्टर परेशान थे कि सेकंडरी इन्फेक्शन नहीं होना चाहिए। इसलिए वह इस बात का ध्यान रख रही थीं कि डॉक्टर सहित हर कोई मास्क पहने। तो एक मां के रूप में थोड़ा डर भी था। उन्होंने मेरा हाथ पकड़कर एक गाना भी गाया था। वो बहुत आराम पहुंचाने वाला था। मुझे याद नहीं है लेकिन यह कोई लोरी थी। बचपन के बाद ऐसा पहली बार हुआ था।'
Photo Credit: Saba Pataudi Isdta
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।