Sikandar Box Office Day 10: सलमान खान की फिल्म ने 10 वें दिन की अभी तक की सबसे कम कमाई
- बॉलीवुड के दबंग सलमान खान की फिल्म सिकंदर 10 वें दिन अभी तक की सबसे कम कमाई कर पाई है। फिल्म को देखने वाली ऑडियंस की संख्या में भी भारी गिरावट देखी गई है। इसका असर फिल्म के कलेक्शन पर देखा जा रहा

बॉलीवुड के दबंग सलमान खान अपनी हाल में रिलीज हुई फिल्म सिकंदर के लिए खबरों में बने हुए हैं। एक्टर की इस फिल्म से ऑडियंस को बहुत उम्मीदें थीं। लेकिन फिल्म की कहानी और परफॉरमेंस ऑडियंस को इंप्रेस करने में फेल रही है। सलमान खान जैसे सुपरस्टार की फिल्म के शोज कई जगह कैंसिल किए जाने की खबर भी सामने आई। फिल्म को मिले खराब रिव्यू का असर सिकंदर की कमाई पर दिख रहा है। मंगलवार के कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने 7.55% ऑक्यूपेंसी के साथ सिर्फ 1.35 (Sacnilk के आधार पर) करोड़ कमाए हैं। फिल्म ने 10 दिनों में अभी तक कुल 105।60 करोड़ रुपए का बिजनेस किया।
30 मार्च को रिलीज हुई फिल्म सिकंदर के पिछले 10 दिन की कमाई की बात करें तो पहले दिन 26 करोड़, दूसरे दिन फिल्म ईद की छुट्टी का फायदा हुआ और सिकंदर ने 29 करोड़ कमाए, तीसरे दिन 19.5 करोड़, चौथे दिन 9.75 करोड़, पांचवे दिन 6 करोड़, छठे दिन 3।5 करोड़, सांतवे दिन 4 करोड़, आंठवे दिन 4.75 करोड़, नौवे दिन 1.75 करोड़ और अब 10 वें दिन 1.35 करोड़। अब तक फिल्म की कुल कमाई 105.60 करोड़ हुई है। वहीं फिल्म का बजट 200 करोड़ बताया जा रहा है।
बता दें, आमिर खान की फिल्म गजिनी बनाने वाले एआर मुरुगदास ने सलमान खान को सिकंदर में डायरेक्ट किया है। वहीं एक्टर के दोस्त साजिद नाडियाडवाला फिल्म के प्रोड्यूसर हैं। फिल्म में रश्मिका मंदाना, शरमन जोशी, सत्यराज और काजल अग्रवाल जैसी एक्टर्स देखे गए। लेकिन शानदार स्टार कास्ट और सुपरहिट डायरेक्टर के बाद भी फिल्म ऑडियंस को इंप्रेस नहीं कर पाई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।