salman khan laugh out laud after meeting manoj tiwari, actor spotted with young fans मनोज तिवारी को देख अपनी हंसी नहीं रोक पाए सलमान खान, छोटी फैंस ने एक्टर के पैर छूकर लिया आशीर्वाद, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडsalman khan laugh out laud after meeting manoj tiwari, actor spotted with young fans

मनोज तिवारी को देख अपनी हंसी नहीं रोक पाए सलमान खान, छोटी फैंस ने एक्टर के पैर छूकर लिया आशीर्वाद

  • सलमान खान को एक स्पोर्ट्स इवेंट में शामिल होते हुए देखा गया है। मुंबई में एक्टर्स और पॉलिटिशियन के बीच हुए क्रिकेट मैच में दबंग खान महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे के साथ नजर आए थे। इस इवेंट से जुड़े वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानSun, 23 March 2025 09:45 AM
share Share
Follow Us on
मनोज तिवारी को देख अपनी हंसी नहीं रोक पाए सलमान खान, छोटी फैंस ने एक्टर के पैर छूकर लिया आशीर्वाद

सलमान खान अपनी फिल्म सिकंदर को लेकर खबरों में बने हुए हैं। इस बीच एक्टर समय निकाल कर मुंबई में हुए एक स्पोर्ट्स इवेंट में शामिल होने पहुंचे। टीबी जैसी बीमारी के खिलाफ लोगों को जागरूक करने के लिए 'नेता XI Vs अभिनेता XI' नाम के क्रिकेट इवेंट में सलमान के साथ महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे भी पहुंचे थे। अब सोशल मीडिया पर इस स्पोर्ट्स इवेंट के कई वीडियोज वायरल हो रहे हैं।

स्पोर्ट्स इवेंट से मनोज तिवारी का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि मनोज, सलमान से मिलने आते हैं तभी सोहेल खान उन्हें वापस भेज देते हैं। ये सब देखकर खुद दबंग खान अपनी हंसी नहीं रोक पाते। इस वीडियो में सलमान को ऐसे हंसते देख उनके फैंस खुश हैं।

एक दूसरे वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ छोटी फैंस सलमान खान से मिलने आती हैं और उनके पैर छूकर आशीर्वाद लेती हैं। एक्टर भी अपनी इन छोटी फैंस को निराश नहीं करते और सीट से उठकर सभी के साथ तस्वीरें खिंचवाते हैं।

एक अन्य वीडियो में देखा जा सकता है कि सलमान खान अपनी भारी सिक्यूरिटी के बीच ही पैपराजी के सामने पोज देते हैं। एक्टर के स्वैग की तारीफ कर रहे हैं।

बता दें, सलमान खान अपनी फिल्म सिकंदर को लेकर खबरों में बने हुए हैं। फिल्म ईद से एक दिन पहले रविवार यानी 30 मार्च को थिएटर में दस्तक दे रही है। ऐसी खबरें थीं कि फिल्म का ग्रैंड ट्रेलर लॉन्च इवेंट होगा, फिल्म का प्रमोशन अलग इवेंट्स, टीवी शो में किया जाएगा। लेकिन एक्टर की सिक्यूरिटी को ध्यान में रखते हुए प्रमोशन के इवेंट कैंसिल होने की खबर है। बिना किसी प्रमोशन के भी फैंस सिकंदर का इंतजार कर रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।