KISSA: अधूरी ही रिलीज कर दी गई थी यह फिल्म, फिर भी बॉक्स ऑफिस पर तोड़ दिए कई रिकॉर्ड
- संजय दत्त की इस फिल्म को लेकर मेकर्स के बीच आपसी विवाद हो गया था जिसके बाद सभी ने एक साथ यह फिल्म छोड़ दी। लेकिन असली ट्विस्ट तब आया सब सभी ने एक सुर में जनता से यह फिल्म नहीं देखने जाने की विनती की, लेकिन बावजूद इसके यह ब्लॉकबस्टर हिट हो गई।

संजय दत्त और निर्देशक संजय गुप्ता ने अनुराग कश्यप और नीरज बोहरा के साथ बनाई खुद की ही एक फिल्म देखने से दर्शकों को मना कर दिया था। फिल्म के एक्टर, डायरेक्टर्स और बाकी की टीम ने लोगों को मना किया था कि यह फिल्म देखने मत जाइए, लेकिन बावजूद इसके पब्लिक काफी तादात में यह फिल्म देखने सिनेमाघरों में पहुंची और यह ब्लॉकबस्टर हिट हो गई। संजय गुप्ता ने पब्लिक से अपनी ही फिल्म देखने के लिए इनकार कर दिया था क्योंकि प्रोड्यूसर की वजह से उनका काफी ज्यादा दिमाग खराब हो गया था और वह फिल्म ठीक से बना ही नहीं पाए थे। संजय गुप्ता ने खुद अपने एक इंटरव्यू में इस बारे में बताया था।
शूटिंग को लेकर हुआ था बड़ा विवाद
फिल्म के बारे में बताते हुए संजय गुप्ता ने अपने एक इंटरव्यू में कहा, "एक पिक्चर थी 'जंग', उसका प्रोड्यूसर था सतीश टंडन। जिसने लाइफ में एक ही पिक्चर बनाई। फिल्म अधूरी थी, तो मैं जाकर उनके मिला कि सतीश जी वो गानों का करना है तो साउथ अफ्रीका की प्लानिंग कर लेते हैं। इतनी कमाल लाइन बोली थी ना उन्होंने मुझे। उसने बोला- संजय जी साउथ अफ्रीका तो मैं नहीं जा रहा, यह तो आप लिखकर ले लो मुझसे। बाकी लिंकिंग रोड और फिल्म सिटी के बीच में जहां शूटिंग करनी है कर लो।"
प्रोड्यूसर ने कर दिया शूट से इनकार
संजय दत्त स्टारर इस फिल्म के डायरेक्टर ने कहा, "मैंने उनसे कहा कि सर एक काम करते हैं, जो बाकी की शूटिंग बची है वो कर लेते हैं। गानों का बाद में देखेंगे। वो मुझसे बोला कि मैंने पिक्चर दिखाई सबको, वो बोले फिल्म कंप्लीट है, अब शूटिंग करने की कोई जरूरत नहीं है। मैंने बोला यार तुम पागल तो नहीं हो गए हो? भाई स्क्रीनप्ले होता है, स्ट्रक्चर होता है, उसके सीन्स हैं। सिनेमा के इतिहास में पहली बार... एक फिल्म का डायरेक्टर, फिल्म का हीरो, फिल्म के राइटर्स (अनुराग कश्यप और उनके भाई अभिनव कश्यप) और नीरज वोहरा समेत हम सभी ने संजय दत्त के बंगले के बाहर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की।"
लोगों से कहा प्लीज मत देखिए फिल्म
संजय गुप्ता ने बताया कि हमने लोगों को कहा कि आप प्लीज यह फिल्म मत देखिए क्योंकि यह फिल्म अधूरी है। हम सभी ने वो फिल्म एक साथ छोड़ दी, और वह फिल्म सुपर-डुपरहिट हो गई। फिल्म में संजय दत्त काफी मस्कुलर अवतार में नजर आए थे और इससे उनका लुक काफी वायरल हुआ था। यह एक एक्शन थ्रिलर फिल्म थी जिसमें जैकी श्रॉफ, आदित्य पंचोली, रवीना टंडन और शिल्पा ने अहम किरदार निभाए थे। फिल्म की कहानी एक ईमानदार पुलिस ऑफिसर की है जो किसी भी सूरत में अपने बेटे की जिंदगी बचाना चाहता है, बाद में उसे पता चलता है कि जेल में बंद एक अपराधी ही उसके बेटे की जिंदगी बचा सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।