sara ali khan gets trolled for visiting kamakhya temple in guwahati, users ask her to change her name to sita गुवाहाटी के कामख्या देवी मंदिर पहुंची सारा अली खान हुईं ट्रोल, यूजर्स बोले-सारा से सीता बन जाओ, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडsara ali khan gets trolled for visiting kamakhya temple in guwahati, users ask her to change her name to sita

गुवाहाटी के कामख्या देवी मंदिर पहुंची सारा अली खान हुईं ट्रोल, यूजर्स बोले-सारा से सीता बन जाओ

  • सारा अली खान नवरात्रि के खास दोनों में गुवाहाटी के कामख्या मंदिर जा पहुंची हैं। एक्ट्रेस ने अपनी इस आध्यात्मिक जर्नी की तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों पर सोशल मीडिया यूजर्स ने मिली-जुली प्रतिक्रिया दी है।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानSat, 5 April 2025 08:06 AM
share Share
Follow Us on
गुवाहाटी के कामख्या देवी मंदिर पहुंची सारा अली खान हुईं ट्रोल, यूजर्स बोले-सारा से सीता बन जाओ

सारा अली खान पूजा-पाठ, मंदिर दर्शन, भगवान में गहरी आस्था रखती हैं। उन्हें अक्सर किसी तीर्थ स्थान, मंदिरों में देखा जाता है। अब एक्ट्रेस कामख्या देवी के दर्शन के लिए गुवाहाटी जा पहुंची हैं। सारा ने अपने इंस्टाग्राम पर देवी पूजा की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में एक्ट्रेस सफेद सूट, सिर पर दुपट्टा, माथे पर सिंदूर के साथ नजर आ रही हैं। सारा ब्रह्मपुत्र नदी किनारे आध्यात्म में डूबी हुई हैं। नवरात्रि सारा अली खान माता के दर्शन के लिए पहुंची हैं। ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स उनपर देवी की कृपा बनाए रखने की बात कर रहे हैं। वहीं कुछ यूजर्स ने उन्हें ट्रोल किया है।

सारा अली खान असम के गुवाहाटी स्थति कामख्या मंदिर, माता के दर्शन के लिए पहुंची हुई हैं। उनकी तस्वीरों पर सोशल मीडिया यूजर्स ने उनकी आध्यात्म जर्नी की तारीफ करते हुए लिखा है, 'जय माता दी, माता रानी का आशीर्वाद मिलेगा आपको', एक और यूजर ने लिखा, ' मुस्लिम होने के नाते इसको ऐसा नहीं करना चाहिए। मैं हर धर्म की इज्जत करता हूं। लेकिन मुस्लिम के लिए पाप है ये सब। अल्लाह पाक को पसंद नहीं। अल्लाह पाकको खुश करना है, लोगों को नहीं', एक और यूजर ने लिखा, 'तुम किसी इस्लामिक जश्न की तस्वीरें क्यों नहीं शेयर करती हो', एक यूजर ने तो एक्ट्रेस को नाम बदलने की सलाह दे डाली। यूजर ने लिखा, 'सारा नाम बदल कर सीता रख ले, ये सही होगा’।

बता दें, ये कोई पहली बार नहीं है, सारा अली खान की आध्यात्मिक जर्नी उनकी पहली फिल्म केदारनाथ से ही शुरू हो गई थी। फिल्म के बाद से ही वो केदारनाथ, उज्जैन के मंदिरों में भगवान के दर्शन के लिए जा चुकी हैं। एक्ट्रेस ने खुद स्वीकार किया था कि वो भगवान शिव में गहरा विश्वास रखती हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।