बिग बॉस की दुश्मनी भुलाकर माहिरा पर प्यार लुटाती दिखीं शहनाज, वीडियो में कैद हुआ दोनों का मोमेंट
शहनाज गिल और माहिरा शर्मा का एक वीडियो सामने आया है जिसमें दोनों एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट्स का प्यारा मोमेंट कैप्चर हुआ है। वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है।

शहनाज गिल और माहिरा शर्मा बिग बॉस 13 में कंटेस्टेंट थे। हालांकि शो के दौरान दोनों के बीच कुछ खास दोस्ती नहीं थी। दोनों के बीच लड़ाई होती रहती थी। लेकिन अब लगता है दोनों के बीच सब ठीक हो गया है क्योंकि दोनों का नया वीडियो सामने आया है जिसमें दोनों होली सेलिब्रेट करते दिख रहे हैं।
वीडियो में दिखा दोनों का प्यारा मोमेंट
वीडियो में आप देखेंगे कि माहिरा और शहनाज साथ में खड़े होकर बात करते हैं। शहनाज फिर माहिरा को गले लगाती हैं और फिर उनका चेहरा पकड़कर उन पर प्यार लुटाती हैं। फैंस इस वीडियो पर खूब प्यारे कमेंट्स कर रहे हैं। सब दिल वाले इमोजी पोस्ट कर रहे हैं। वहीं एक ने लिखा कि इस बॉन्ड से प्यार है। बिग बॉस में भी दोनों की बॉन्ड बहुत अच्छी थी। दुश्मनी भी थी पर फिर भी दोनों जब साथ आए सबकी टांय-टांय फिश कर दी।
बिग बॉस में होती थी लड़ाई
बता दें कि बिग बॉस के दौरान शो में कभी-कभी दोनों के बीच गंभीर लड़ाई हो जाती थी वो भी पारस छाबड़ा को लेकर। दरअसल, पारस की दोनों के साथ अच्छी दोस्ती थी और बस इस वजह से दोनों में अनबन हो जाती थी।
प्रोफेशनल लाइफ
शहनाज की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वह लास्ट फिल्म थैंक्यू फॉर कमिंग में नजर आई थीं जिसमें उनके साथ भूमि पेडनेकर लीड रोल में थीं। यह फिल्म साल 2023 में रिलीज हुई थी। अब शहनाज फिल्म सब फर्स्ट क्लास में नजर आने वाली हैं जिसमें उनके साथ वरुण शर्मा नजर आएंगे। इसके अलावा वह पंजाबी फिल्म इक कुड़ी में भी नजर आएंगी जो पंजाबी फिल्म होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।