'मेरी आंखें खोल दीं', पत्नी कियारा आडवाणी के बारे में क्या बोले सिद्धार्थ मल्होत्रा
- सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं। इस बीच सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपनी शादी को लेकर बात की है। उन्होंने बताया कि कियारा के साथ शादी के बाद उनका जीवन कैसे बदला।

बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी और एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा के घर जल्द ही खुशखबरी आनेवाली है। दोनों ने पिछले हफ्ते फैंस को बताया कि वो जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं। इस बीच सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कियारा आडवाणी के साथ शादी को लेकर बात की। उन्होंने बताया कि कैसे कियारा के साथ शादी ने उनकी आंखें खोली हैं। उन्होंने बताया कि कियारा आडवाणी का उनके जीवन पर बहुत प्रभाव है। उन्होंने बताया कि वो कियारा का बहुत सम्मान करते हैं।
कियारा आडवाणी से शादी के बारे में क्या बोले सिद्धार्थ मल्होत्रा
कंटेंट क्रिएटर और रैपर लिली सिंह के पॉडकास्ट में सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपनी शादी को लेकर बात की। उन्होंने कहा, "मुंबई में इतने सालों तक अकेले रहने के बाद हाल ही में शादी ने मेरी आंखें खोल दी हैं। उनका होने का मेरे जीवन, परिवार और काम पर काफी प्रभाव पड़ा है। वो काफी फैमिली ओरिएंटेड हैं। उनकी नैतिकता और मूल्य काफी सही हैं। यह एक ऐसी चीज है जिसका मैं सम्मान और प्रशंसा करता हूं।"
कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी को हो गए दो साल
कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने साल 2023 में शादी रचाई थी। इसी साल 07 फरवरी को दोनों की शादी को दो साल हो गए। सिद्धार्थ और कियारा ने शादी करने से पहले कुछ वक्त तक एक दूसरे को डेट किया था। वहीं, इस साल कियारा और सिद्धार्थ ने बताया कि वो जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं।
डॉन 3 का हिस्सा नहीं हैं कियारा आडवाणी
कियारा आडवाणी के काम की बात करें कियारा आडवाणी को लेकर खबरें थीं कि वो डॉन 3 में नजर आ सकती हैं। हालांकि, कुछ दिन पहले खबर आई की उन्होंने डॉन 3 छोड़ दी है। खबरों के मुताबिक, प्रेग्नेंट होने की वजह से कियारा ने डॉन 3 छोड़ी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।