Sohail Khan Ex Wife Seema Sajdeh Reveal About Her New Boyfriend After Divorce With Actor सोहेल खान से तलाक के बाद सीमा की लाइफ में आया नया प्यार, बताया किसे कर रही हैं डेट, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडSohail Khan Ex Wife Seema Sajdeh Reveal About Her New Boyfriend After Divorce With Actor

सोहेल खान से तलाक के बाद सीमा की लाइफ में आया नया प्यार, बताया किसे कर रही हैं डेट

सोहेल खान और सीमा सजदेह ने लव मैरिज की थी। लेकिन दोनों की शादी ज्यादा चली नहीं। अब दोनों तलाक के बाद अपनी-अपनी लाइफ में मूव ऑन कर गए हैं। वहीं सीमा की लाइफ में कोई नया शख्स भी आ गया है।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानSat, 19 Oct 2024 07:03 PM
share Share
Follow Us on
सोहेल खान से तलाक के बाद सीमा की लाइफ में आया नया प्यार, बताया किसे कर रही हैं डेट

सलमान खान के भाई सोहेल का सीमा सजदेह से तलाक हो गया है। दोनों की लव मैरिज थी, लेकिन फिर कुछ सालों के बाद दोनों के रिश्ते में दिक्कत आने लगी। सीमा शो फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स में नजर आई हैं। अब इस शो का तीसरा सीजन आ गया है जिसे काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। पहले एपिसोड में सीमा अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में डिस्कस करती दिखी हैं।

किसे डेट कर रही हैं सीमा

दरअसल, महीप कपूर बताती हैं कि सीमा लाइफ में मूव ऑन कर चुकी हैं और उन्होंने अपना घर भी बदल दिया है। वहीं सीमा बताती हैं कि वह अब विक्रम अहूजा नाम के शख्स को डेट कर रही हैं। इतना ही नहीं सीमा ने विक्रम को अपने क्लोज फ्रेंड्स से भी मिलवाया है। कहा ऐसा भी जा रहा है कि सोहेल से मिलने से पहले सीमा ने विक्रम से सगाई भी कर ली थी।

सीमा-सोहेल की शादी

बता दें कि सीमा और सोहेल को जब एक-दूसरे से प्यार हुआ तब दोनों ने भागकर शादी कर ली थी 1998 में। वहीं साल 2022 में दोनों ने तलाक के लिए अर्जी डाल दी थी। हालांकि इससे पहले से दोनों अलग रह रहे थे।

वैसे दोनों की अच्छी बात यह है कि भले ही सीमा और सोहेल अलग हो गए, लेकिन दोनों बेटों की पैरेंटिंग मिलकर करते हैं। बच्चे कभी सीमा के साथ रहते हैं तो कभी सोहेल के साथ।

अलग होने पर बोली थीं सीमा

सीमा ने शो के दूसरे एपिसोड में अलग होने की बात का खुलासा किया था। वहीं एक पॉडकास्ट में सीमा ने बताया था कि उन्होंने प्रोड्यूसर से रिक्वेस्ट की थी कि वह शो में सोहेल से अपने अलग होने की बात बताएंगी, लेकिन इस बात का ध्यान रखा जाए कि इससे किसी को दुख ना पहुंचे। सच सबको पता होना चाहिए।

सीमा ने इस दौरान यह भी बताया था कि तलाक से पहले दोनों 5 साल अलग रहे थे। उन्होंने कहा था, 'मैं उन्हें ही क्यों ब्लेम करूं। मेरे बड़े बेटे की उस समय ऐसी उम्र थी कि वह नहीं चाहता था कि हम अलग हों, लेकिन उसके बाद मुझे चुनना था शादी और बेटे के बीच। मैंने फिर बेटे को चुना।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।