SS Rajamouli Next Movie SSMB 29 aka Garuna Story and Plot Details किस बारे में होगी राजामौली की अगली फिल्म? महादेव और महाबली हनुमान से होगा कनेक्शन!, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडSS Rajamouli Next Movie SSMB 29 aka Garuna Story and Plot Details

किस बारे में होगी राजामौली की अगली फिल्म? महादेव और महाबली हनुमान से होगा कनेक्शन!

  • SSMB 29 Movie: किस बारे में होगी राजामौली की अगली फिल्म? कहां होगी शूटिंग और किस बारे में होगी कहानी? मेकर्स बदलकर 'गरुणा' कर सकते हैं SSMB 29 का नाम।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानTue, 11 March 2025 05:49 PM
share Share
Follow Us on
किस बारे में होगी राजामौली की अगली फिल्म? महादेव और महाबली हनुमान से होगा कनेक्शन!

मगधीरा, बाहुबली, बाहुबली-2 और RRR जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में बना चुके डायरेक्टर एस.एस.राजामौली की अगली फिल्म का फैंस को बड़ी बेसब्री से इंतजार है। हर शॉट के हर फ्रेम में परफेक्शन भर देने वाले राजामौली इन दिनों अपनी अगली फिल्म SSMB 29 पर काम कर रहे हैं। अनाउंसमेंट के वक्त से ही फिल्म लगातार चर्चा में बनी हुई है। हर कोई यह जानने को बेताब है कि फिल्म की कहानी क्या होगी और आखिर यह किस बारे में होगी? हाल ही में फिल्म के लिए बनाए गए विशालकाय सेट की तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हुई थीं, जिनके आधार पर दावा किया गया कि फिल्म का काशी से कुछ कनेक्शन हो सकता है, लेकिन बात बस इतनी सी नहीं है।

महादेव और बजरंगबली से होगा कनेक्शन!

पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक राजामौली की यह फिल्म भारत के इतिहास को गहराई से टटोलेगी। फिल्म के लिए काशी (वाराणसी) का विशालकाय सेट बनाया गया है क्योंकि मेकर्स इसका महादेव के साथ कनेक्शन दिखाने की कोशिश करेंगे। जानकारी के मुताबकि फिल्म में एडवेंचर भी होगा और थ्रिलर भी। मेकर्स बार-बार काशी विजिट कर रहे हैं ताकि हैदराबाद में बनाए जा रहे काशी वाले सेट को और भी ज्यादा परफेक्शन के साथ बना सकें। राजामौली का मायथॉलजी के साथ काफी जुड़ाव रहा है, और यही उनकी इस फिल्म में भी देखने को मिल सकता है।

संजीवनी की तलाश से जुड़ी होगी कहानी?

खबर यह भी है कि फिल्म का टाइटल आगे चलकर 'गरुणा' रखा जा सकता है। फिल्म की शूटिंग राजामौली के सिग्नेचर हाइब्रिड फॉरमैट में की जा सकती है जिसमें आधी शूटिंग सेट और VFX की मदद से होगी और बाकी की रियल लोकेशन्स पर। खबर है कि कुछ बहुत आइकॉनिक लोकेशन्स के साथ-साथ फिल्म का यूनिरवर्स दर्शकों को जंगलों और घाटियों की भी सैर कराएगा। बात कहानी की करें तो महादेव के साथ-साथ मेकर्स इसे रामायण की कहानी से भी कनेक्ट करेंगे ऐसी चर्चा है। फिल्म का कहानी का कनेक्शन महाबली हनुमान की संजीवनी बूटी के लिए तलाश जोड़ा जाएगा।

फिल्म की स्टार कास्ट और कास्ट और जॉनर

फिल्म का हीरो दर्शकों को इतिहास, माइथॉलजी और एजवेंचर के साथ-साथ कई तरह के इमोशन्स देगा। शूटिंग की बात करें तो अभी मेकर्स ओडिशा के तलामलि हिलटॉप में शूटिंग कर रहे हैं। प्रभास, जूनियर एनटीआर और राम चरण को इंटरनेशनल फेम दिलाने के बाद राजामौली की अगली फिल्म में महेश बाबू, पृथ्वीराज सुकुमारन और प्रियंका चोपड़ा अहम किरदार निभाते नजर आएंगे। हालांकि महेश बाबू के अलावा बाकी की कास्ट को लेकर मेकर्स ने कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।