Stree 3 Announcement Shraddha Kapoor Rajkummar Rao Horror Comedy To Release In This Date Stree 3 की रिलीज डेट की हुई अनाउंसमेंट, जानें कब थिएटर में धमाल करेगी श्रद्धा-राजकुमार की फिल्म, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडStree 3 Announcement Shraddha Kapoor Rajkummar Rao Horror Comedy To Release In This Date

Stree 3 की रिलीज डेट की हुई अनाउंसमेंट, जानें कब थिएटर में धमाल करेगी श्रद्धा-राजकुमार की फिल्म

श्रद्धा कपूर और राजकुमार की फिल्म स्त्री 3 की रिलीज डेट की अनाउंसमेंट हो गई है। अगर आप भी इसकी रिलीज का इंतजार कर रहे हैं तो जानें इसकी रिलीज डेट।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानThu, 2 Jan 2025 09:02 PM
share Share
Follow Us on
Stree 3 की रिलीज डेट की हुई अनाउंसमेंट, जानें कब थिएटर में धमाल करेगी श्रद्धा-राजकुमार की फिल्म

स्त्री, स्त्री 2 के धमाके के बाद फैंस को बस इस बात का इंतजार था कि फिल्म का तीसरा पार्ट कब आएगा तो फाइनली फैंस के लिए एक गुड न्यूज आ गई है। मेकर्स ने फाइनली बता दिया है कि फिल्म कब रिलीज होगी। वैसे सिर्फ स्त्री 3 ही नहीं उन्होंने अपनी बाकी सुपरनेचुरल फिल्मों की रिलीज डेट के बारे में भी बताया है जिसमें भेड़िया 2, शक्तिशालिनी, थामा समेट कई फिल्में शामिल हैं।

कब रिलीज हो रही हैं फिल्में

मैडॉक फिल्म्स ने सोशल मीडिया पर अनाउंस किया कि दिनेश विजान की हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स की 8 फिल्में आने वाली हैं तो तैयार रहिए डरने, चिल्लाने और हंसने के लिए। अब आपको बताते हैं कौनसी फिल्म कब रिलीज हो रही है।

स्त्री 3 रिलीज होगी 13 अगस्त 2027 को। वहीं थामा जो आयुष्मान खुराना की फिल्म है वो दिवाली 2025 को रिलीज होगी। शक्तिशालिनी 31 दिसंबर 2027 को, पहला महायुद्ध 11 अगस्त 2028 को और दूसरा महायुद्ध 18 दिसंबर 2028 को।

साल 2024 रहा मैडॉक के लिए शानदार

बता दें कि साल 2024 मैडॉक के लिए काफी शानदार रहा है। इस साल इनकी फिल्म स्त्री 2, मुंजया और तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया रिलीज हुई है। इसमें स्त्री 2 और मुंजया को अच्छा रिस्पॉन्स मिला है।

ये भी पढ़ें:राजकुमार की पत्नी ने 'स्त्री 3' में काम करने से किया इनकार, जानें क्या है वजह?

इस अनाउंसमेंट को लेकर दिनेश ने कहा, 'हमारा मिशन मैडॉक में है कुछ इनोवेट करना और एंटरटेन करना। एक गहरे कनेक्शन के साथ हम ऐसी स्टोरीज बना रहे हैं जो रिलेटेबल हो और मीनिंगफुल भी। एक सिनेमाटिक यूनिवर्स जो ऐसे अनफॉर्गेटेबल करेक्टर्स को लेकर आता है जो कभी नहीं देखे हों।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।