suniel shetty got emotional after becoming a nana of a baby girl, shares kl rahul athiya shetty post नाना बनने पर इमोशनल हुए सुनील शेट्टी, बेटी अथिया- केएल राहुल के पोस्ट पर शेयर की बुरी नजर वाली इमोजी, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडsuniel shetty got emotional after becoming a nana of a baby girl, shares kl rahul athiya shetty post

नाना बनने पर इमोशनल हुए सुनील शेट्टी, बेटी अथिया- केएल राहुल के पोस्ट पर शेयर की बुरी नजर वाली इमोजी

  • क्रिकेटर केएल राहुल और एक्ट्रेस अथिया शेट्टी के घर बेटी के जन्म से एक्टर सुनील शेट्टी इमोशनल हुए हैं। उन्होंने नाना बनने की खुशी जाहिर करते हुए कपल के पोस्ट पर बुरी नजर की इमोजी के साथ बधाई दी है। मामा बनने पर एक्टर अहान शेट्टी ने भी पोस्ट पर अपना रिएक्शन दिया है।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानTue, 25 March 2025 08:02 AM
share Share
Follow Us on
नाना बनने पर इमोशनल हुए सुनील शेट्टी, बेटी अथिया- केएल राहुल के पोस्ट पर शेयर की बुरी नजर वाली इमोजी

क्रिकेटकेएल राहुल और एक्ट्रेस अथिया शेट्टी एक प्यारी सी बेटी के पेरेंट्स बन गए हैं। दोनों ने बीती शाम अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जानकारी दी कि घर बेटी का जन्म हुआ है। ये खुशखबरी सामने आते ही एंटरटेनमेंट और स्पोर्ट्स जगत से कपल को बधाइयां मिलनी शुरू हो गई। लेकिन एक्टर सुनील शेट्टी जो अब नाना बन चुके हैं, नातिन के जन्म के बाद इमोशनल हो गए। भाई अहान शेट्टी ने भी मामा बनने पर पोस्ट पर रियेक्ट करते हुए अपनी खुशी जाहिर की है।

दामाद केएल राहुल और बेटी अथिया के सोशल मीडिया पोस्ट पर सुनील शेट्टी ने कमेंट करते हुए ब्लैक दिल और बुरी नजर वाली एमोजी शेयर की। एक्टर ने ये पोस्ट अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर किया। घर बेटी आई है ये खुशी केएल राहुल और अथिया के परिवार में देखी जा सकती है। केएल राहुल और अथिया शेट्टी के घर बेटी के जन्म पर एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री और खेल जगत से उन्हें बधाइयां मिल रही हैं। अर्जुन कपूर, कियारा अडवाणी, अनन्या पांडे, परिणीती चोपड़ा, मसाबा गुप्ता, करिश्मा कपूर, मलाइका अरोड़ा, टाइगर श्रॉफ, ईशा गुप्ता, सोनाक्षी सिन्हा, धनश्री वर्मा, शिखर धवन और सूर्यकुमार जैसे सेलेब्रिटी शामिल हैं।

बता दें, केएल राहुल और अथिया ने 23 जनवरी 2023 अपने लॉन्ग टाइम रिलेशनशिप को नाम देते हुए शादी कर ली थी। अब शादी दो सालों बाद स्टार कपल ने बेटी का स्वागत किया है। दोनों ने पिछले साल नवंबर में जानकारी दी थी कि वो पेरेंट्स बनने वाले हैं। अथिया अधिकतर समय पति केएल राहुल के साथ उनकी ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट सीरीज के दौरान उनके साथ ही रहीं थीं। प्रेग्नेंसी के आखिरी के महीनों में उन्हें परिवार के साथ देखा गया। अब आईपीएल के शुरुआती समय में बेटी का जन्म हुआ है। ऐसे में केएल राहुल अपना पूरा समय पत्नी और बेटी को देंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।