क्रिस्नन बैरेटो का दावा, ‘सुशांत सिंह राजपूत के बारे में बात की इसलिए लोग काम नहीं दे रहे’
- क्रिस्नन बैरेटो ने दावा किया है कि जब से उन्होंने अपने दोस्त और दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के बारे में बात की है तब से कुछ प्रोडक्शन हाउसेस ने उन्हें काम देने से मना कर दिया।

दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की दोस्त और टीवी सीरियल ‘ससुराल सिमर का’ फेम एक्ट्रेस क्रिस्नन बैरेटो ने बताया कि उन्हें काम नहीं मिल रहा है। उन्होंने हाल ही में दिए इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया कि जब से उन्होंने अपने दोस्त सुशांत सिंह राजपूत के निधन पर बात की है तब से कुछ प्रोडक्शन हाउसेस ने उन्हें काम देने से मना कर दिया।
क्रिस्नन बैरेटो ने शार्दुल पंडित के पॉडकास्ट अनसेंसर्ड विद शार्दुल में कहा, “आगर आप एक एक्टर हैं, तो आप अपने दोस्त के जाने का गम भी नहीं मना सकते हैं। अगर आपके दोस्त का निधन हो जाता है और आप उसके बारे में बात कर रहे हैं तो लोगों को लगता है कि आप ये सब सिर्फ लोगों का ध्यान आकर्षित करने के लिए कर रहे हैं। उन्हें लगता है कि आप दुखी होने की एक्टिंग कर रहे हैं। सच्चे इमोशंस की कोई जगह ही नहीं है।”
क्रिस्नन बैरेटो ने आगे कहा, “कोई भी सुशांत सिंह राजपूत केस के बारे में बात नहीं कर रहा था, इसका एक कारण है। इसमें जोखिम है। मैंने अपना करियर, अपनी जिंदगी जोखिम में डाली... यहां तक कि मेरे मां-बाप भी मेरे बोलने पर नाराज थे। कोई भी इतना मूर्ख नहीं है कि सिर्फ लोगों का ध्यान आकर्षित करने के लिए अपनी जान जोखिम में डालेगा। लोगों को इस बात का अंदाजा भी नहीं है कि जब कोई पब्लिक फिगर इस तरह का स्टैंड लेता है तो उसके लिए कितने सारे दरवाजे बंद हो जाते हैं। मेरे साथ भी ऐसा ही हुआ है। मुझे काम नहीं मिल रहा है।”
क्रिस्नन बैरेटो ने कहा, “मैंने बहुत कुछ खोया और पाया कुछ भी नहीं। मैंने वो सिर्फ अपने दोस्त के लिए किया था, शोहरत के लिए नहीं। मुझे इस बात की परवाह नहीं थी कि इसकी वजह से मैं क्या खो सकती हूं।”
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।