Tamannaah Bhatia break silence on love amid breakup with Vijay Varma Said Pyar Sifr ek tarfa विजय संग ब्रेकअप की खबरों के बीच तमन्ना भाटिया ने तोड़ी चुप्पी कहा- 'प्यार सिर्फ एकतरफा...', Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडTamannaah Bhatia break silence on love amid breakup with Vijay Varma Said Pyar Sifr ek tarfa

विजय संग ब्रेकअप की खबरों के बीच तमन्ना भाटिया ने तोड़ी चुप्पी कहा- 'प्यार सिर्फ एकतरफा...'

  • तमन्ना और विजय के ब्रेकअप की खबरों ने तब तूल पकड़ा जब तमन्ना और विजय ने एक दूसरे की तस्वीरें को इंस्टाग्राम से डिलीट कर दिया। ऐसे में अब तमन्ना ने बताया कि प्यार क्या है? तमन्ना के हिसाब से सच्चा प्यार वो है जो अनकंडीशनल होता है।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानFri, 7 March 2025 09:08 PM
share Share
Follow Us on
विजय संग ब्रेकअप की खबरों के बीच तमन्ना भाटिया ने तोड़ी चुप्पी कहा- 'प्यार सिर्फ एकतरफा...'

बॉलीवुड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा की जोड़ी फैंस के बीच काफी पंसद की जाती है। बीते दिनों के ब्रेकअप की खबर ने फैंस का दिल तोड़ दिया था। फैंस तमन्ना और विजय के ब्रेकअप की खबर पर यकीन ही नहीं कर पा रहे हैं। दोनों के ब्रेकअप की खबरों ने तब तूल पकड़ा जब तमन्ना और विजय ने एक दूसरे की तस्वीरें को इंस्टाग्राम से डिलीट कर दिया। ऐसे में अब तमन्ना ने बताया कि प्यार क्या है? तमन्ना के हिसाब से सच्चा प्यार वो है जो अनकंडीशनल होता है।

उस पल यह प्यार नहीं रह जाता

तमन्ना भाटिया हाल ही में Luke Coutinho’s के पॉडकास्ट का हिस्सा बनीं। इस दौरान एक्ट्रेस ने प्यार को लेकर खुलकर बात की। एक्ट्रेस से पूछा गया कि प्यार क्या होता है। इस पर एक्ट्रेस ने कहा, 'मुझे लगता है कि कुछ चीजें हैं जो मैंने हाल ही में महसूस की हैं। जो लोग प्यार और रिलेशनशिप के बीच कन्फ्यूज हो जाते हैं। मेरा मतलब सिर्फ पुरुष-महिला के रिश्ते से नहीं है, बल्कि दोस्तों के रिश्ते से भी है। जिस पल इसके बीच शर्त आ जाती है, तब मुझे लगता है कि उस पल यह प्यार नहीं रह जाता। प्यार सिर्फ बिना शर्त के हो सकता है, यह सिर्फ एक तरफ से हो सकता है। यह आपका प्यार है।'

उन्हें आजाद छोड़ना होगा

तमन्ना ने आगे कहा, 'प्यार एक भावना है, जो इस बात पर निर्भर करता है कि आप किसी के लिए कैसा महसूस करते हैं। जिस पल आप किसी से उम्मीदें रखते हैं, आप चाहते हैं कि लोग वही करें जो आप चाहते हैं कि वे करें तो ये सिर्फ एक व्यापारिक लेनदेन है। आप जिस व्यक्ति से प्यार करते हैं, उसे आप कितना दे रहे हैं, इस पर आपका कोई नियंत्रण नहीं होना एक खूबसूरत बात है। उन्हें आजाद छोड़ना होगा। उन्हें वैसा ही रहने देना होगा जैसे वे हैं।'

ये भी पढ़ें:होली पर रिलीज हुई थीं ये 10 फिल्में, जानें कैसा था बॉक्स ऑफिस पर हाल

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।