Tamannaah Bhatia Gives Befitting Reply Journalist Taking Ex Vijay Varma s Name In Tantra Mantra Question 'विजय' हासिल करना चाहती हैं? एक्स बॉयफ्रेंड के नाम पर हुआ सवाल तमन्ना को नहीं आया पसंद, दिया मुंहतोड़ जवाब, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडTamannaah Bhatia Gives Befitting Reply Journalist Taking Ex Vijay Varma s Name In Tantra Mantra Question

'विजय' हासिल करना चाहती हैं? एक्स बॉयफ्रेंड के नाम पर हुआ सवाल तमन्ना को नहीं आया पसंद, दिया मुंहतोड़ जवाब

  • सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में तमन्ना से एक जर्नलिस्ट उनके एक्स ‘विजय’ का नाम लेकर सवाल कर रहा है। तमन्ना जर्नलिस्ट को उन्ही के अंदाज में जवाब देती नजर आ रही हैं।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानWed, 9 April 2025 08:13 AM
share Share
Follow Us on
'विजय' हासिल करना चाहती हैं? एक्स बॉयफ्रेंड के नाम पर हुआ सवाल तमन्ना को नहीं आया पसंद, दिया मुंहतोड़ जवाब

एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया और एक्टर विजय वर्मा के रिलेशनशिप को उनके फैंस बहुत पसंद करते थे। हालांकि, कुछ वक्त पहले दोनों ने अलग होने का फैसला लिया। उनके फैंस इस बात से काफी निराश लगे। अलग होने के बाद भी तमन्ना और विजय एक दूसरे के दोस्त हैं। अब हाल ही में एक प्रमोशनल इवेंट में एक जर्नलिस्ट ने तमन्ना भाटिया से उनके एक्स ‘विजय’ का नाम लेते हुए सवाल पूछा। सवाल सुनते ही तमन्ना थोड़ी असहज नजर आईं। हालांकि, उन्होंने जर्नलिस्ट को उन्हीं के अंदाज में जवाब दिया।

‘विजय’ हासिल करना चाहती हैं तमन्ना?

viralbhayani के इंस्टाग्राम पेज पर एक वीडियो शेयर किया गया है। वीडियो में तमन्ना भाटिया से एक जर्नलिस्ट सवाल पूछता नजर आता है, तमन्ना जी ऐसी कोई पर्सनालिटी है जिसके ऊपर आप तंत्र-मंत्र की विद्या से विजय हासिल करना चाहती हैं? सवाल सुनते ही तमन्ना के चेहरे के एक्सप्रेशन बदल जाते हैं। उनके एक्सप्रेशन से साफ पता चल रहा है कि उन्हें जर्नलिस्ट का ये सवाल पसंद नहीं आया है।

तमन्ना ने दिया मुंहतोड़ जवाब

तमन्ना जर्नलिस्ट को फिर उन्हीं के अंदाज में मुंहतोड़ जवाब देती नजर आती हैं। वो कहती हैं, “ये तो आप पर ही करना पड़ेगा। फिर सारे पैपराजी मेरी मुट्ठी मेंं होंगे। क्या कहते हैं? कर लें? सर पर ही कर लें? तब सारे जर्नलिस्ट जो मैं कहूंगी वो सुनेंगे।”

सुपरनैचुरल थ्रिलर फिल्म में नजर आएंगी तमन्ना

बता दें, तमन्ना भाटिया इन दिनों अपनी आनेवाली फिल्म ओडेला 2 के प्रमोशन में व्यस्त हैं। वो इस फिल्म के प्रमोशनल इवेंट में पहुंची थीं जब जर्नलिस्ट ने उनसे ये सवाल किया। तमन्ना की ये फिल्म एक सुपरनैचुरल थ्रिलर फिल्म है जिसे अशोक तेजा ने डायरेक्ट किया है। दर्शकों को फिल्म का हिंदी डब्ड वर्जन भी देखने को मिलेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।