tamannaah Bhatia speaks on love amid breakup reports with Vijay varma says love should be unconditional विजय वर्मा से ब्रेकअप की खबरों के बीच बोलीं तमन्ना भाटिया, प्यार बिना शर्त का होना चाहिए, मर्जी थोपना…, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडtamannaah Bhatia speaks on love amid breakup reports with Vijay varma says love should be unconditional

विजय वर्मा से ब्रेकअप की खबरों के बीच बोलीं तमन्ना भाटिया, प्यार बिना शर्त का होना चाहिए, मर्जी थोपना…

  • तमन्ना भाटिया का मानना है कि प्यार में कोई शर्त नहीं होनी चाहिए। जैसे ही प्यार में शर्तें आती हैं प्यार खत्म हो जाता है। उन्होंने यह भी कहा कि जिसे प्यार करें उस पर अपने विचार नहीं थोपने चाहिए।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानFri, 7 March 2025 11:49 AM
share Share
Follow Us on
विजय वर्मा से ब्रेकअप की खबरों के बीच बोलीं तमन्ना भाटिया, प्यार बिना शर्त का होना चाहिए, मर्जी थोपना…

तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा के फैन्स उनकी शादी का इंतजार कर रहे थे, इस बीच उनके ब्रेकअप की खबरें आने लगीं। रिपोर्ट्स हैं कि विजय और तमन्ना ने एक-दूसरे के फोटोज अपने सोशल मीडिया से डिलीट कर दिए। इसके बाद ही दोनों का रिश्ता टूटने की खबरें आने लगीं। दोनों की तरफ से इस बात पर कोई ऑफिशियल बयान नहीं आया है। अब तमन्ना भाटिया का एक इंटरव्यू आया है जिसमें वह प्यार के बारे में बोली हैं।

प्यार होना चाहिए अनकंडीशनल

ब्रेकअप की खबरों के बीच तमन्ना ने एक रीसेंट इंटरव्यू में प्यार पर बोला है। ल्यूक कॉटिन्हो के पॉडकास्ट पर तमन्ना बोलीं, 'मुझे हाल ही में अहसास हुआ कि लोग प्यार और रिलेशनशिप में कन्फ्यूज हो जाते हैं। ऐसा सिर्फ औरत-मर्द के रिश्ते में नहीं बल्कि दोस्तों में भी होता है। जैसे ही प्यार कंडीशनल बनता है, मुझे लगता है कि प्यार वहीं से खत्म हो गया। प्यार बस अनकंडीशनल होना चाहिए।'

प्यार एकतरफा होता है

तमन्ना आगे बोलीं, 'प्यार हमेशा एक तरफा होता है। दो लोग अलग-अलग एक-दूसरे को प्यार कर सकते हैं लेकिन ये एकतरफा काम है। ये आपका प्यार है। अगर मैं किसी को प्यार करती हूं तो मुझे उन्हें फ्री छोड़ देना चाहिए। मुझे नहीं लगता कि आप अपने विचार किसी पर थोपकर उसे प्यार कर सकते हो। वो जो हैं, आप उन्हें उसी वजह से प्यार करते हैं और वो आगे चलकर जो बनने वाले हैं क्योंकि लोग एक से नहीं रहते।'

ब्रेकअप की खबरों से दुखी फैन्स

तमन्ना और विजय के ब्रेकअप की खबरों से उनके चाहने वाले दुखी हैं। अभी इस पर न कोई ऑफिशियल बयान नहीं है, हालांकि कुछ रिपोर्ट्स का दावा है कि तमन्ना जल्दी शादी करना चाहती थीं। विजय कुछ वक्त और लेना चाह रहे थे। यही बात झगड़े की वजह बन गई और दोनों अलग हो गए। हालांकि जब तक दोनों में से कोई इस बात की पुष्टि न करे कुछ भी कहना मुश्किल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।