twinkle Khanna talks about her political views difference with akshay kumar and annoying questions of reporter अक्षय से राजनीतिक विचार न मिलने पर बोलीं ट्विंकल- वह बच्चे नहीं हैं जो मैं बोलूंगी, बेटाजी लेफ्ट साइड…, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडtwinkle Khanna talks about her political views difference with akshay kumar and annoying questions of reporter

अक्षय से राजनीतिक विचार न मिलने पर बोलीं ट्विंकल- वह बच्चे नहीं हैं जो मैं बोलूंगी, बेटाजी लेफ्ट साइड…

  • ट्विंकल खन्ना की बातचीत काफी विटी रहती है। उनके सोशल मीडिया पोस्ट में समाज में चल रहे किसी न किसी मुद्दे को टारगेट करते हैं। वह अपनी बात बिंदास होकर लिखती हैं। इस बार स्टार वाइफ होने और अक्षय के पॉलिटिकल व्यू से फर्क रखने पर लिखा है।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानMon, 27 Jan 2025 10:02 AM
share Share
Follow Us on
अक्षय से राजनीतिक विचार न मिलने पर बोलीं ट्विंकल- वह बच्चे नहीं हैं जो मैं बोलूंगी, बेटाजी लेफ्ट साइड…

ट्विंकल खन्ना एक्टिंग की दुनिया को काफी पहले गुडबाय बोल चुकी हैं। अब वह एक राइटर के तौर पर लोगों से जुड़ने की कोशिश करती हैं। रीसेंटली उन्होंने एक मीडिया हाउस के कॉलम में बताया है कि वह रिपोर्टर्स के किस तरह के सवालों से परेशान हो जाती हैं। उन्होंने अक्षय कुमार और अपनी राजनीतिक विचारधारा में अंतर होने पर भी बात की।

मन आता है रिपोर्टर की उंगली काट लूं

टाइम्स ऑफ इंडिया के कॉलम में ट्विंकल ने लिखा है, 'इंटरव्यू के लिए बैठूं तो मुझसे पूछा जाता है, 'आप एक स्टार वाइफ हैं,बताइए कैसा लगता है?' सबसे पहले तो मन में आता है कि रिपोर्टर की उंगली काट लूं, मैं जवाब देती हूं, मुझे नहीं होता कि स्टार वाइफ जैसी कोई चीज होती है। जब तक कि राहू-केतु दोष के लिए मांगलिक लड़की पेड़ से शादी करती थी और आप किसी सितारे से शादी कर लें।

ये भी पढ़ें:अक्षय और रवीना के बच्चों के नाम का है उनकी लव स्टोरी से कनेक्शन?

अक्षय से राजनीतिक सोर्च में अंतर

ट्विंकल ने बताया कि उन्होंने सिचुएशन को संभालना सीख लिया। लिखा, '20 साल तक इस तरह के चिढ़ पैदा करने वाले सवालों के बाद, इन लोगों के लिए मेरा सीप जैसा एटिट्यूट हो गया है। उन लोगों के लिए ज्ञान का काला मोती क्राफ्ट कर लेती हूं। मुझसे हमारी (अक्षय और ट्विंकल की) राजनीतिक सोच में फर्क के बारे में भी अक्सर सवाल पूछा जाता है। ये एकदम ऐसा है कि लोग सोचते हैं कि वह मेरे पति नहीं एक बच्चे हैं जो मेरे बोलने पर सुनेंगे जब मैं बोलूंगी कि बेटाजी, रोड के लेफ्ट साइड चलो तो मैं आपको एक फ्रूटी दूंगी। '

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।