Vicky Vidya Ka Wo Wala Video Director Raaj Shaandilyaa Apologises Stree Makers For Using Scenes Without Permission 'विकी विद्या का वो वाला वीडियो' के डायरेक्टर ने 'स्त्री' के मेकर्स से क्यों मांगी माफी?, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडVicky Vidya Ka Wo Wala Video Director Raaj Shaandilyaa Apologises Stree Makers For Using Scenes Without Permission

'विकी विद्या का वो वाला वीडियो' के डायरेक्टर ने 'स्त्री' के मेकर्स से क्यों मांगी माफी?

  • 'विकी विद्या का वो वाला वीडियो' के डायरेक्टर ने स्त्री के मेकर्स से माफी मांगी है। दरअसल, विकी विद्या फिल्म में स्त्री के कुछ सीन्स का इस्तेमाल हुआ है। इसी पर फिल्म के डायरेक्टर ने माफी मांगी है।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानSun, 13 Oct 2024 06:48 AM
share Share
Follow Us on
'विकी विद्या का वो वाला वीडियो' के डायरेक्टर ने 'स्त्री' के मेकर्स से क्यों मांगी माफी?

'विकी विद्या का वो वाला वीडियो' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। तृप्ति डिमरी और राजकुमार राव की यह फिल्म 11 अक्टूबर को रिलीज हुई थी। फिल्म के रिलीज होने के बाद फिल्म के डायरेक्टर ने 'स्त्री' के मेकर्स से माफी मांगी है। विकी विद्या फिल्म में स्त्री के कुछ सीन दिखाए गए हैं, इसी को लेकर फिल्म के डायरेक्टर राज शांडिल्य ने माफी मांगी है। उन्होंने साफ किया है कि इस फिल्म का स्त्री यूनिवर्स से कोई लेनादेना नहीं है।

विकी विद्या का वो वाला वीडियो के डायरेक्टर ने मांगी माफी

फिल्म में एक सीन है जहां 'स्त्री' को दिखाया गया है। इसी सीन की वजह से राज शांडिल्य ने ‘स्त्री’ के मेकर्स से माफी मांगी है। उन्होंने एक्स हैंडल पर पोस्ट लिखा- "मैं राज शांडिल्य विकी विद्या का वो वाला वीडियो का डायरेक्टर अपनी ओर से, सुपर कैसेट्स इंडस्ट्रीज़ प्राइवेट लिमिटेड, बालाजी मोशन पिक्चर्स, वकाओ फिल्म्स और फिल्म के निर्माताओं की ओर से फिल्म में मैडॉक फिल्म्स की फ्रेंचाइजी स्त्री को दिखाने और डायलोग का के अनधिकृत इस्तेमाल करने के लिए माफी मांगता हूं।"

 

क्या बोले विकी विद्या के डायरेक्टर?

उन्होंने आगे लिखा कि इस वजह से मैडॉक फिल्म्स और उनकी फ्रेंचाइजी को हुए किसी भी नुकसान के लिए हमें गहरा खेद है। डायरेक्टर ने कहा कि इस गलती को सुधारने के लिए हम काम कर रहे हैं। फिल्म से स्त्री की सभी सामग्री को हटा रहे हैं। ये काम 15 अक्टूबर तक पूरा हो जाएगा। उन्होंने बताया कि विकी विद्या का वो वाला वीडियो का स्त्री या स्त्री 2 से कोई कनेक्शन नहीं है।

क्या है फिल्म का प्लॉट?

राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी की फिल्म की कहानी 1990 के भारत में सेट की गई फिल्म है। दोनों अपनी वेडिंग नाइट पर सेक्स टेप बनाते हैं और वो खो जाता है। फिर शुरू होता है कॉमेडी का सिलसिला।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।