when Alka Yagnik accused Anuradha Paudwal of replacing her, said ye bahana banati hai जब अल्का याग्निक ने अनुराधा पौडवाल पर लगाए थे उन्हें बिना बताए रिप्लेस करने के आरोप, कहा था -हर बार ये बहाना बनाती है, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडwhen Alka Yagnik accused Anuradha Paudwal of replacing her, said ye bahana banati hai

जब अल्का याग्निक ने अनुराधा पौडवाल पर लगाए थे उन्हें बिना बताए रिप्लेस करने के आरोप, कहा था -हर बार ये बहाना बनाती है

  • अल्का याग्निक और अनुराधा पौडवाल के बीच 90 के दशक के दौरान फिल्मों में गायिकी को लेकर विवाद हुआ था। उस समय अल्का ने अपने इंटरव्यू में खुलकर अनुराधा पर उन्हें रिप्लेस करने जैसे आरोप लगाए थे।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानSat, 22 March 2025 12:50 PM
share Share
Follow Us on
जब अल्का याग्निक ने अनुराधा पौडवाल पर लगाए थे उन्हें बिना बताए रिप्लेस करने के आरोप, कहा था -हर बार ये बहाना बनाती है

हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अक्सर एक्टर्स के बीच कोल्ड वॉर की खबर सामने आती है। ऐसा भी कहा जाता है किसी फिल्म के लिए किसी दूसरे एक्टर ने उसे रिप्लेस कर दिया है। लेकिन ये कोल्ड वॉर सिर्फ एक्टर्स के बीच नहीं बल्कि सिंगर्स के साथ भी हुई है। इस लिस्ट में सबसे उपर 80 और 90 के दशक की सबसे पॉपुलर सिंगर्स अलका याग्निक और अनुराधा पौडवाल हैं। दोनों के बीच विवाद की खबर तब सामने आई थी जब अल्का ने एक इंटरव्यू में अनुराधा पौडवाल पर खुले आरोप लगाए थे।

80 और 90 के दशक के उस दौर में लता मंगेशकर ने फिल्मों में गायिकी थोड़ी कम कर दी थी। ऐसे में अल्का याग्निक और अनुराधा पौडवाल अपनी मधुर आवाज से ऑडियंस को इम्प्रेस कर रही थीं। उस समय दोनों ने ही कई शानदार गाने गाए और अवार्ड जीते। लेकिन बात तब बिगड़ गई जब अनुराधा पौडवाल ने बिना अल्का याग्निक को बताए उनके गाए गाने अपनी आवाज में डब कर दिए। ये बात पहले अल्का ने बिना कुछ कहे जाने दी लेकिन जब उन्हें दोबारा रिप्लेस किया गया तब वो चुप नहीं रहीं।

उन्होंने 1997 में फिल्मफेयर को दिए एक इंटरव्यू में कहा था, “बार-बार ये अनुराधा पौडवाल मेरे साथ ऐसा ही करती आई है। मुझसे बिना पूछे उसने दिल फिल्म के मेरे सारे गाने रिकॉर्ड कर दिए। अब इतिहास फिल्म में भी उसने यही किया है। और हर बार वो एक ही बहाना बनाती है। जब दिल में उसने मुझे रिप्लेस किया तो उसने मुझे ये वजह बताई कि मेरी आवाज माधुरी पर ज्यादा जंचती है। इसलिए मुझसे दिल के गाने गवाए गए। तो क्या ट्विंकल खन्ना पर भी उसी की आवाज जंचती है? ये तो इंडस्ट्री छोड़ चुकी थी ना? तो फिर क्यों ये फिल्मी गाने गा रही है? मेरे साथ इसने ये हरकत तब की है जब मैं मुंबई में थी ही नहीं। इसने मुझसे पूछा तक नहीं और मेरे गानों को डब कर दिया। मेरे पास भी म्यूज़िक डायरेक्टर्स आते हैं और कहते हैं कि हमें आपसे गवाना है। कई दफा मुझे भी अनुराधा पौडवाल की आवाज को रिप्लेस करने के ऑफर्स मिले हैं। मगर मैं तो ऐसा काम कभी लेती ही नहीं हूं। मैं ये सब करना पसंद नहीं करती।” दोनों के बीच ये दरार अभी तक मानी जाती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।