when jaya bachchan wanted to slap shahrukh khan, she was upset with his comment on bahu aishwarya rai शाहरुख खान को थप्पड़ मारना चाहती थीं जया बच्चन, बहू ऐश्वर्या राय को लेकर टिप्पणी से थीं नाराज, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडwhen jaya bachchan wanted to slap shahrukh khan, she was upset with his comment on bahu aishwarya rai

शाहरुख खान को थप्पड़ मारना चाहती थीं जया बच्चन, बहू ऐश्वर्या राय को लेकर टिप्पणी से थीं नाराज

जया बच्चन ने अपने एक इंटरव्यू में ऐश्वर्या राय और करिश्मा कपूर के संस्कारों पर बात की थी। एक्ट्रेस ने ये भी बताया था कि वो शाहरुख खान से नाराज हैं और उन्हें थप्पड़ मारना चाहती हैं। एक्ट्रेस का ये इंटरव्यू वायरल हुआ था।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानWed, 26 Feb 2025 11:02 AM
share Share
Follow Us on
शाहरुख खान को थप्पड़ मारना चाहती थीं जया बच्चन, बहू ऐश्वर्या राय को लेकर टिप्पणी से थीं नाराज

अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की शादी से पहले एक्टर का रिश्ता करिश्मा कपूर के साथ तय हुआ था। एक इवेंट में जया बच्चन ने लोलो को अपनी बहू कहकर बुलाया था। हालांकि, दोनों की सगाई के बाद ये रिश्ता टूट गया। कुछ सालों बाद अभिषेक ने ऐश्वर्या राय से शादी कर ली। अपने एक पुराने इंटरव्यू में जया बच्चन ने करिश्मा का नाम लिए बिना उनकी तुलना अपनी बहू ऐश्वर्या राय से कर दी थी। जया ने दोनों के पारिवारिक वैल्यूज पर बात की थी।

जब जया बच्चन से पूछा गया कि क्या वो चाहती हैं कि पारिवारिक वैल्यूज उस सदस्य पर भी लागू हो जो परिवार का हिस्सा बना है, जैसे ऐश्वर्या राय। इसके जवाब में जया बच्चन ने कहा था, “हां, इसलिए मैं चाहती थी कि मेरा बेटा ऐसी लड़की से शादी करे जिसमें पारिवारिक वैल्यूज हो, परंपरा, संस्कार हों।” जब जया बच्चन से करिश्मा कपूर को लेकर सवाल किया गया, इस पर एक्टर्स ने कहा, “उसमें कपूर परिवार का खून और जीन है। उनके पास परंपरा है। उसके पिता और मैं दोस्त थे, मेरे पति के साथ उनके अच्छे संबंध थे। इसलिए हमेशा परिवारों को दोष नहीं देना चाहिए।”

अपने इसी इंटरव्यू में जया बच्चन ने शाहरुख खान को थप्पड़ मारने की बात कही थी। दरअसल, शाहरुख खान ने ऐश्वर्या को लेकर टिप्पणी की थी जो जया बच्चन को पसंद नहीं आई। एक्ट्रेस से जब इस विवाद के बारे में पूछा गया कि क्या वो अब भी शाहरुख खान से नाराज हैं। इसके जवाब में एक्ट्रेस ने कहा था, “हां, बिल्कुल, मुझे उनसे ये बात करने का मौका नहीं मिला। मैं उनसे इस बारे में बात करने जा रही हूं, अगर वो मेरे घर होते तो मैं उन्हें थप्पड़ मार देती जैसे मेरे अपने बेटे को मारती। लेकिन मैं उसने आत्मा से जुड़ी हुई हूं।” जया बच्चन का ये इंटरव्यू खूब वायरल हुआ था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।