दिव्या भारती को बड़ी मम्मी कहते थे साजिद नाडियाडवाला के बच्चे, दूसरी पत्नी वरदा ने बताया जिंदगी का हिस्सा
- साजिद नाडियाडवाला की दूसरी पत्नी ने एक्ट्रेस दिव्या भारती को आज भी अपने परिवार का हिस्सा बताया। उन्होंने कहा कि उनके बच्चे दिव्या को स्क्रीन पर देखकर उन्हें बड़ी मम्मी कहकर पुकारते हैं।

90 के दशक की सबसे चर्चित और टैलेंटेड एक्ट्रेसेज में से एक दिव्या भारती अपनी खूबसूरती और दमदार एक्टिंग के लिए आज भी याद की जाती हैं। बेहद कम उम्र में अपनी अलग पहचान बना चुकी दिव्या ने मात्र 18 साल की उम्र में फिल्म प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला से शादी की थी। लेकिन यह रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चल सका, और 5 अप्रैल 1993 को दिव्या का निधन हो गया। उनके असमय निधन ने पूरे फिल्म जगत को सदमे में डाल दिया था। दिव्या की मौत को लेकर आज भी कई तरह की अटकलें लगाई जाती हैं, लेकिन उनका स्टारडम और उनकी यादें अब भी उनके चाहने वालों के दिलों में बसी हुई हैं। दिव्या, आज भी नाडियाडवाला परिवार का हिस्सा हैं। इस बारे में खुद साजिद नाडियाडवाला की दूसरी पत्नी वरदा ने बात की थी।
साजिद के साथ परिवार का रिश्ता
वरदा ने 2020 में बॉलीवुड हंगामा को दिए एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि साजिद नाडियाडवाला आज भी दिव्या के परिवार से बहुत करीब हैं। उनके बच्चे दिव्या को बड़ी मम्मी कहकर पुकारते हैं। वरदा ने कहा था, "साजिद, डैड (दिव्या के पिता) के लिए आज भी बेटे जैसे हैं। दिव्या की मां के निधन के बाद भी हमारा उनके परिवार से गहरा रिश्ता बना हुआ है। उनके भाई कुणाल और साजिद के बीच आज भी भाई जैसा रिश्ता है।"

वरदा ने नई ली दिव्या की जगह
वरदा ने यह भी कहा कि उन्होंने कभी दिव्या की जगह लेने की कोशिश नहीं की, बल्कि अपनी अलग पहचान बनाई। उन्होंने कहा, "लोगों को लगता है कि मुझे ट्रोल करने से फर्क पड़ेगा, लेकिन ऐसा नहीं है। दिव्या हमारे परिवार का हिस्सा थीं और हमेशा रहेंगी। हम दिव्या से बहुत प्यार करते हैं। वह हमारे जीवन का एक खूबसूरत हिस्सा थीं और रहेंगी।"
बच्चे दिव्या को 'बड़ी मम्मी' कहते हैं
वरदा ने आगे कहा कि जब उनके बच्चे दिव्या भारती की फिल्में देखते हैं, तो वे उन्हें 'बड़ी मम्मी' कहकर बुलाते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि दिव्या के जन्मदिन और पुण्यतिथि पर वे आज भी उनके परिवार के साथ बातचीत करते हैं और उन्हें याद करते हैं।
बता दें, दिव्या भारती ने बेहद कम उम्र में फिल्म इंडस्ट्री में बड़ा मुकाम हासिल किया था। 'दिल का क्या कसूर', 'शोला और शबनम', 'दीवाना' जैसी फिल्मों से उन्होंने अपनी अलग पहचान बनाई। लेकिन महज 19 साल की उम्र में उनकी मौत ने सभी को हैरान कर रख दिया। आज भी उनके फैंस उन्हें याद करते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।