is allu arjun planing to change his name after the success of pushpa 2 read here पुष्पा 2 की सक्सेस के बाद अपना नाम बदलना चाहते हैं अल्लू अर्जुन?, Entertainment Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़is allu arjun planing to change his name after the success of pushpa 2 read here

पुष्पा 2 की सक्सेस के बाद अपना नाम बदलना चाहते हैं अल्लू अर्जुन?

  • साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन अपनी फिल्म पुष्पा 2 की सफलता के बाद अपने नाम में ये बड़ा बदलवा करने का विचार कर रहे हैं। नाम बदलने का ख्याल करियर में बढ़ोतरी और अच्छे फ्यूचर की उम्मीद में किया जा रहा है।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानTue, 1 April 2025 05:50 AM
share Share
Follow Us on
पुष्पा 2 की सक्सेस के बाद अपना नाम बदलना चाहते हैं अल्लू अर्जुन?

फिल्म पुष्पा 2 से बॉक्स ऑफिस पर धमाका करने वाले साउथ स्टार अल्लू अर्जुन अभी फिल्म की ही सक्सेस में डूबे हुए हैं। एक्टर की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस शानदार परफॉर्म किया, डायरेक्टर सुकुमार के डायरेक्शन और फिल्म की कहानी को ऑडियंस ने खूब पसंद किया। अब खबर आ रही है कि अल्लू फिल्म पुष्पा को मिली सफलता के बाद अपने नाम को बदलने जा रहे हैं। हालांकि, एक्टर ने अभी नाम में बदलाव को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।

Koimoi और सिने जोश के मुताबिक अल्लू अर्जुन अपने नाम में बदलाव करने पर विचार कर रहे हैं। रिपोर्ट के में कहा गया है कि एक्टर नूमेरोलोजी के आधार पर अपने नाम 'अल्लू अर्जुन' में एक शब्द और जोड़ना चाहते हैं। ये बदलाव एक्टर अपने करियर में बढ़ोतरी और शानदार फ्यूचर के लिए कर रहे हैं। हालांकि, ये खबर कन्फर्म नहीं की गई है। अल्लू अर्जुन ऐसे पहले एक्टर नहीं है जिन्होंने करियर में सफलता के लिए अपने नाम में बदलाव किए हों। इससे पहले राजुकुमार राव, आयुष्मान खुराना, एनिमल की सफलता के बाद तृप्ति डिमरी, अजय देवगन, नुसरत भरुचा, सुनील शेट्टी, रानी मुखर्जी जैसे एक्टर्स ने अपने नाम की स्पेलिंग में बदलाव किया है।

वर्क फ्रंट की बात करें तो पुष्पा 2 की जबरदस्त सफलता के बाद अल्लू अर्जुन एटली के डायरेक्शन में बन रही फिल्म की तैयारी में जुट गए हैं। फिलहाल इस फिल्म को AA22 कहा जा रहा है। बड़े बजट की इस फिल्म का एलान एक्टर के जन्मदिन यानी 8 अप्रैल पर किए जाने की खबर है। इस फिल्म के लिए अल्लू मोटी फीस भी ले रहे हैं। अब एक्टर को शाहरुख खान की जवान बनाने वाले डायरेक्टर के साथ एक्शन फिल्म में देखने का इंतजार हो रहा है।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।