kamal sadanah talks about divya bhartis death he shot in rang 2 days ago said she did not commit suicide दिव्या भारती की मौत 2 दिन पहले साथ शूट करने वाले कमल सदाना बोले- वो आत्महत्या नहीं थी, Entertainment Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़kamal sadanah talks about divya bhartis death he shot in rang 2 days ago said she did not commit suicide

दिव्या भारती की मौत 2 दिन पहले साथ शूट करने वाले कमल सदाना बोले- वो आत्महत्या नहीं थी

  • कमल सदाना ने दिव्या भारती के साथ हिट मूवी रंग दी थी। दोनों के बीच अच्छी दोस्ती थी। एक इंटरव्यू के दौरान कमल ने दिव्या को याद किया और कहा कि उन्हें नहीं लगता है कि दिव्या ने आत्महत्या की थी।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानFri, 12 April 2024 01:37 PM
share Share
Follow Us on
दिव्या भारती की मौत 2 दिन पहले साथ शूट करने वाले कमल सदाना बोले- वो आत्महत्या नहीं थी

दिव्या भारती की मौत क्यों हुई, यह सवाल आज भी उनके चाहनेवालों को परेशान करता है। उनके निधन को लेकर कई तरह की खबरें लिखी जाती रहती हैं। दिव्या की मौत के 2-3 दिन पहले कमल सदाना ने उनके साथ शूटिंग की थी। जब उन्हें खबर मिली तो यकीन नहीं हुआ। एक इंटरव्यू के दौरान कमल सदाना ने दिव्या भारती को याद किया। साथ में कहा कि उन्हें नहीं लगता कि दिव्या ने आत्महत्या की थी।

रंग की रिलीज के पहले हो गया था निधन

कमल सदाना और दिव्या भारती की फिल्म रंग जुलाई 1993 में रिलीज हुई थी। उनका निधन अप्रैल 1993 में फिल्म रिलीज होने से पहले ही हो चुका था। कमल सदाना ने सिद्धार्थ कनन से बातचीत में दिव्या भारती के बारे में बात की। वह बोले, दिव्या की मौत बहुत दुखद थी। वह बहुत टैलेंटेड थी। उनके साथ काम करने में बहुत मजा आता था। बहुत मस्ती करने वाली थी, हिम्मतवाली थी कुछ भी कर सकती थी।

मौत की खबर पर नहीं हुआ भरोसा

कमल बोले, वह क्या नकल उतारती थी। श्रीदेवी की नकल बहुत अच्छी उतारती थी। निधन पर बोले, यह बहुत शॉकिंग खबर थी। मैंने 2-3 दिन पहले ही उसके साथ शूटिंग खत्म की थी। किसी का फोन आया तो मैंने कहा कि ऐसा कैसे पॉसिबल हो सकता है।

दिव्या ने पी थी रम

कमल ने बताया कि शूटिंग के वक्त सब ठीक था और वह एकदम खुश थीं। कमल ने कहा कि उस वक्त वह टॉप एक्टर्स में से थीं। उनके पास फिल्मों की लाइन थी। वह नहीं मानते कि उन्होंने आत्महत्या की होगी। कमल ने कहा कि उनकी दिव्या से अच्छी दोस्ती थी। दिव्या ने थोड़ी सी रम पी थी। उसने आत्महत्या नहीं की। वह इधर-उधर कूद रही होगी क्योंकि उस एनर्जी में थी और स्लिप हो गई। कमल बोले कि उन्हें लगता है कि नशे में फिसली होंगी और मर्डर वाली बातें भी झूठ हैं।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।