ACP Pradyuman Aka Shivaji Satam character to make an exit from CID makers audition to cast a new ACP Digmanshu Dhulia CID में नहीं दिखेगा अब ये मेन कैरेक्टर, शो में आएगा बड़ा ट्विस्ट, फैंस को लगेगा तगड़ा झटका, Tv Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीACP Pradyuman Aka Shivaji Satam character to make an exit from CID makers audition to cast a new ACP Digmanshu Dhulia

CID में नहीं दिखेगा अब ये मेन कैरेक्टर, शो में आएगा बड़ा ट्विस्ट, फैंस को लगेगा तगड़ा झटका

  • सीआईडी में एक बड़ा ट्विस्ट आने वाला है। इस ट्विस्ट को जानकर निश्चित रूप से फैंस को तगड़ा झटका लगेगा। सीआईडी से एक मेन कैरेक्टर के शो से बाहर होने की खबर आ रही है। इस कैरेक्टर का नाम सुनकर आप निराश हो जाएंगे।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानFri, 4 April 2025 06:08 AM
share Share
Follow Us on
CID में नहीं दिखेगा अब ये मेन कैरेक्टर, शो में आएगा बड़ा ट्विस्ट, फैंस को लगेगा तगड़ा झटका

भारतीय टेलीविजन के सबसे फेमस और पसंदीदा टीवी शो में से एक, सीआईडी में एक बड़ा ट्विस्ट आने वाला है। इस ट्विस्ट को जानकर निश्चित रूप से फैंस को तगड़ा झटका लगेगा। सीआईडी से एक मेन कैरेक्टर के शो से बाहर होने की खबर आ रही है। इस कैरेक्टर का नाम सुनकर आप निराश हो जाएंगे। आइए जानते हैं कौन हैं वो?

सीआईडी में नहीं दिखेगा ये कैरेक्टर

दरअसल, सीआईडी से बाहर होने वाले कैरेक्टर कोई और नहीं बल्कि एसीपी प्रद्युमन की भूमिका निभाने वाले अभिनेता शिवाजी साटम हैं। शिवाजी साटम और तिग्मांशु धूलिया का एक वीडियो क्लिप भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें शिवाजी साटम को उन पर बंदूक तानते हुए देखा जा सकता है। इंडिया टुडे की खबर के मुताबिक, शो में खुंखार आतंकवादी का रोल निभाने वाले एक्टर तिग्मांशु धूलिया का किरदार बारबुसा सीआईडी टीम को खत्म करने के लिए एक बॉम्ब ब्लास्ट प्लान करेगा। इस प्लान में सीआईडी के बाकी मेंबर्स तो बच जाएंगे, लेकिन एसीपी प्रद्युमन फंस जाएंगे और उनकी मौत हो जाएगी।

नए एसीपी की तलाश जारी

रिपोर्ट्स की मानें तो ये एपिसोड शूट कर लिया गया है और थोड़े दिन में इसे ऑन एयर भी कर दिया जाएगा। फिलहाल अभी शो को लेकर बहुत ज्यादा डीटेल्स रिवील नहीं किया गया है। प्रोडक्शन नए एसीपी की भूमिका निभाने के लिए एक अभिनेता को कास्ट करने के लिए ऑडिशन भी शुरू कर रहा है। नए एसीपी की भूमिका निभाने के लिए अभिनेता की तलाश अभी जारी है और अभी तक किसी को फाइनल नहीं किया गया है।

ये भी पढ़ें:क्या खत्म हुआ 'सिकंदर' का खेल, डबल डिजिट कमाना भी हुआ मुश्किल

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।