अली गोनी और जैस्मिन भसीन ने लिया लिव इन में रहने का फैसला, कहा- पहला स्टेप है अब आगे…
अली गोनी और जैस्मिन भसीन की शादी का इंतजार कर रहे फैंस को अभी थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा। लेकिन इस बीच दोनों ने एक गुड न्यूज दी है जिसे सुनकर खुश हो जाएंगे।

टीवी के फेवरेट कपल में से एक हैं अली गोनी और जैस्मिन भसीन। दोनों कई साल से रिलेशनशिप में हैं और फैंस चाहते हैं कि दोनों जल्द शादी करें। हालांकि दोनों का अभी शादी का कोई प्लान नहीं है। लेकिन इस बीच दोनों ने फैंस को एक बड़ा सरप्राइज दिया है। उन्होंने अपने व्लॉग के जरिए बताया कि वे एक बड़ा फैसला ले रहे हैं और अब दोनों साथ में रहने वाले हैं या लिव इन रिलेशनशिप में।
मुश्किल से लिया फैसला
अली ने कहा, 'यह एक ऐसा फैसला है जिसे हम 5 साल बाद ले रहे हैं। बहुत मुश्किल से घर भी मिला है। हम एक बड़ा घर चाहते थे। हमें अपना-अपना रूम चाहिए क्योंकि हम अपने-अपने रूम में रहेंगे। हमारी नई जर्नी होगी। हम अब फाइनली साथ रहेंगे। यह पहला स्टेप है और अब धीरे-धीरे आगे चीजें होंगी। यह बहुत ज्यादा बड़ा स्टेप है। काफी समय लगा इसे मानने में।'
जैस्मिन बोलती हैं कि वह नए घर का इंटीरियर फाइनल करेंगी। उन्होंने 6 बीएचके लिया था। लेकिन उसे वो 4 बीएचके में कन्वर्ट करना है।
दोनों की लव स्टोरी
अली और जैस्मिन पहली बार मुंबई में साल 2018 में मिले। दोनों रिएलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के लिए गए। शूटिंग के दौरान दोनों दोस्त बने। जैस्मिन ने बताया कि वह अली को प्यार करने लगी थीं और उनसे अपनी फीलिंग्स भी शेयर की थी। हालांकि अली ने कहा कि दोनों को दोस्त बनना चाहिए। जैस्मिन, अली की बात समझीं और दोस्त बनकर रहीं।
साल 2020 में फिर सलमान, बिग बॉस 14 में कंटेस्टेंट बनकर गईं तब इस दूरी ने अली के दिल में फीलिंग्स जगाई। इसके बाद अली शो में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट बनकर गए और वहीं अली ने जैस्मिन से अपने प्यार का इजहार कर लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।