Amitabh Bachchan Reveals Real Reason Cryptic Tweet Time To Go says not leaving Kaun Banega Crorepati 'जाने का समय आ गया मतलब…', अमिताभ बच्चन ने बताया क्यों लिखा था वो क्रिप्टिक ट्वीट?, Tv Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीAmitabh Bachchan Reveals Real Reason Cryptic Tweet Time To Go says not leaving Kaun Banega Crorepati

'जाने का समय आ गया मतलब…', अमिताभ बच्चन ने बताया क्यों लिखा था वो क्रिप्टिक ट्वीट?

  • अमिताभ बच्चन ने हाल ही में एक ट्वीट किया था जिससे उनके फैंस हैरान और परेशान हो गए थे। अब अमिताभ बच्चन ने इस ट्वीट के मायने समझाए हैं। आइए जानते हैं क्या बोले अमिताभ बच्चन।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानThu, 27 Feb 2025 10:43 PM
share Share
Follow Us on
'जाने का समय आ गया मतलब…', अमिताभ बच्चन ने बताया क्यों लिखा था वो क्रिप्टिक ट्वीट?

बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन इंडस्ट्री के महान एक्टर्स में से एक हैं। उनके फैंस उन्हें बहुत प्यार करते हैं। हाल ही में अमिताभ बच्चन ने एक ट्वीट किया था। इस ट्वीट में अमिताभ बच्चन ने लिखा था- टाइम टू गो (जाने का समय हो गया है)। अमिताभ के इस ट्वीट से उनके फैंस काफी हैरान और परेशान हो गए थे। अब केबीसी के मंच पर अमिताभ बच्चन ने अपने ट्वीट के मायने समझाए हैं। उन्होंने बताया कि उन्होंने वो ट्वीट क्यों किया था।

जब फैन ने अमिताभ से कही डांस करने की बात

केबीसी 16 के नए एपिसोड के प्रोमो में देखने को मिला कि एक फैन अमिताभ बच्चन से नाचने के लिए कहता है। इसपर अमिताभ बच्चन कहते हैं, "कौन नाचेगा? अरे भाई साहब, नाचने के लिए यहां नहीं रखा है हमको।"

 

अमिताभ ने समझाया अपने क्रिप्टिक ट्वीट का मतलब

इसके बाद फैंस ने अमिताभ बच्चन के उस ट्वीट के बारे में बात की। एक फैन ने अमिताभ से उस ट्वीट का मतलब पूछा। इसपर अमिताभ ने कहा, "उसमें एक लाइन था जाने का समय है…तो उसमें कुछ गड़बड़ है क्या?"

क्या बोले अमिताभ बच्चन?

फिर अमिताभ से एक फैन ने पूछा कहां जाना है? इसपर अमिताभ बच्चन ने कहा, जाने का समय आ गया है मतलब…इसपर ऑडियंस चिल्लाती है कि आप यहां से कहीं नहीं जा सकते। इसके बाद अमिताभ कहते हैं, "अरे भाई साहब, हमको काम पर जाने का समय आ गया है…गजब बात करते हो यार! और रात दो बजे यहां से छुट्टी मिलती है, तो घर पहुंचते-पहुंचते 1-2 बज जाते हैं। वो लिखते-लिखते हमको नींद आ गई, तो वो वहीं तक रह गया…जाने का वक्त और हम सो गए!"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।