प्रियंका से ब्रेकअप की खबरें के बीच अंकित गुप्ता ने छोड़ा तेरे हो जाएं शो, कहा- मुझे अभी...
टीवी के फेवरेट कपल अंकित गुप्ता और प्रियंका चहर चौधरी के ब्रेकअप की खबरों से फैंस को अभी झटका लगा ही था कि अब खबर आ रही है कि अंकित ने अपना शो तेरे हो जाएं हम छोड़ दिया है।

अंकित गुप्ता और प्रियंका चहर चौधरी की जोड़ी को दर्शक बहुत पसंत करते थे। बिग बॉस में दोनों को काफी पसंद किया गया था। लेकिन कुछ दिनों से दोनों के ब्रेकअप की खबरें आ रही हैं। दोनों ने हाल ही में सोशल मीडिया पर भी एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया है। ब्रेकअप के बाद अब अंकित ने शो 'तेरे हो जाएं हम' छोड़ दिया है। अंकित ने अब शो छोड़ने की वजह भी बताई है।
क्यों छोड़ा शो
शो छोड़ने की खबर को कन्फर्म करते हुए अंकित ने बॉलीवुड बबल को बताया, ‘मैं रवि-सरगुन के साथ शो से पीछे हट गया हूं। मुझे नहीं लगता कि मैं अभी प्रोजेक्ट के लिए कुछ कर पाऊंगा। हो सकता है कि मुझे खुद को रिचार्ज करने के लिए थोड़े समय की जरूरत है।’
फोटोज डिलीट नहीं की साथ की
पिछले दिनों इंडिया फॉरेम ने भी अंकित गुप्ता से उनके ब्रेकअप को लेकर चल रही चर्चाओं पर उनका कमेंट मांगा था, लेकिन उन्होंने कमेंट करने से इनकार कर दिया था। भले ही दोनों ने एक दूसरे को अनफॉलो कर दिया है, लेकिन अभी भी अपनी साथ की तस्वीरें डिलीट नहीं की हैं। दोनों के बारे में कुछ समय पहले ही कहा जा रहा था कि दोनों शादी कर सकते हैं, लेकिन फिर ब्रेकअप की बातें सामने आने लगीं।
दोनों एक्टर-एक्ट्रेस की बॉन्डिंग फैंस को काफी पसंद आती है। बिग बॉस 16 के दौरान प्रियंका ने अंकित के लिए अपनी फीलिंग्स को एक्सप्रेस किया था। दोनों के फैंस इस जोड़ी को प्यार से प्रियांकिट कहकर बुलाते थे, जोकि प्रियंका और अंकित से मिलकर बना है। पहली बार अंकित और प्रियंका की मुलाकात उड़ारियां शो के सेट पर हुई थी।
इसके बाद बिग बॉस 16 के सेट पर दोनों एक-दूसरे के और करीब आ गए। म्यूजिक वीडियोज में भी दोनों की जोड़ी नजर आ चुकी है। अंकित की बात करें तो वह कई शो में दिख चुके हैं, जैसे बालिका वधु, साड्डा हक, कुछ रंग प्यार के ऐसे भी, लाल इश्क और जूनियत शामिल हैं। इस समय वह माटी से बंधी डोर भी कर रहे हैं। वहीं, प्रियंका भी जल्द ही तेलुगु फिल्म के जरिए बिग स्क्रीन पर डेब्यू करने वाली हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।