Ankita lokhande cries as she visited her indore hone misses her dad and said papa hote विकी जैन और मां के साथ इंदौर पहुंचीं अंकिता लोखंडे, पुराने घर में नहीं रुके आंसू, बोलीं- आज पापा होते…, Tv Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीAnkita lokhande cries as she visited her indore hone misses her dad and said papa hote

विकी जैन और मां के साथ इंदौर पहुंचीं अंकिता लोखंडे, पुराने घर में नहीं रुके आंसू, बोलीं- आज पापा होते…

  • अंकिता लोखंडे अपने पति विकी जैन को लेकर अपने होमटाउन इंदौर गईं। वहां उन्होंने विकी को वो घर दिखाया जिसमें अंकिता का परिवार रहा है। अंकिता अपने पिता को याद करके रोने लगीं।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानMon, 3 March 2025 09:44 AM
share Share
Follow Us on
विकी जैन और मां के साथ इंदौर पहुंचीं अंकिता लोखंडे, पुराने घर में नहीं रुके आंसू, बोलीं- आज पापा होते…

अंकिता लोखंडे और विकी जैन सोशल मीडिया पर अपने फैन्स से जुड़े रहते हैं। वह यूट्यूब पर व्लॉग्स भी शेयर कर रहे हैं। रीसेंटली अंकिता अपनी मां और विकी जैन के साथ अपने होम टाउन इंदौर गईं। वहां उन्होंने अपना वो घर दिखाया जहां वह बचपन में रहती थीं। अंकिता घर पहुंतीं तो उन्हें दिवंगत पिता याद आ गए और वह अपने आंसू नहीं रोक पाईं।

घर जाकर रो पड़ीं अंकिता

अंकिता विकी के साथ एयरपोर्ट पर नोकझोंक करती दिखीं। वह एक किताब लिए थीं जिसमें लिखा था कि बच्चों के सामने कैसे बात करें। इसे दिखाकर बोलीं, मेरे जब बच्चे होंगे तो उनके सामने कैसे बात करनी है। इस पर विकी बोलते हैं, तुम्हें अब किड चाहिए? विकी अंकिता के साथ इंदौर पहुंचते हैं तो वहां उनका दामाद जैसा स्वागत होता है। अंकिता घर जाकर रोने लगती हैं। उनकी मां भी इमोशनल हो जाती हैं। अंकिता मराठी में बोलती हैं कि अगर उनके पापा होते तो आज वह रोती नहीं, लेकिन वो नहीं हैं इसीलिए आंसू आ रहे हैं। बता दें कि अंकिता के पिता का निधन 2023 में हो गया था।

नानी से मिलीं अंकिता

अंकिता विकी को अपना घर दिखाती हैं। अपने रिश्तेदारों से मिलवाती हैं। इसके बाद अंकिता अपनी नानी के घर भी जाती हैं और बताती हैं कि उन्हें उनकी नानी ने ही पाला है। अंकिता विकी को पुराना ऐल्बम भी दिखाती हैं। अंकिता विकी को लेकर इंदौर की फेमस खाने की दुकानों पर जाती हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।