Anupama 26 May: हल्दी सेरिमनी में होगा फुल ऑन तमाशा, राघव की वजह से बिगड़ेगा माहौल
Anupama 26 May 2025 Written Update: रुपाली गांगुली और अद्रिजा रॉय स्टारर टीवी सीरियल अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि हल्दी सेरेमनी के दौरान दोनों परिवारों में एक्शन होगा।

Anupama 26 May 2025 Written Update: अनुपमा सीरियल का अपकमिंग एपिसोड जश्न के नाम रहेगा, लेकिन बीच में वो तमाशा भी होगा, जिसके बिना रुपाली गांगुली और अद्रिजा रॉय स्टारर टीवी सीरियल अधूरा है। सोमवार का एपिसोड शुरू होगा कृष्ण कुंज में हल्दी की तैयारियों के साथ। इस दौरान लीला जब देखेगी कि राघव अब अनुपमा के लिए जरूरत से ज्यादा चीजें करने लगा है तो उसके मन में शक पैदा होगा कि हो ना हो, दोनों की बात दोस्ती से आगे बढ़ चुकी है। उधर कोठारी मेंशन में भी हल्दी की तैयारियों जोरो-शोरो से चल रही होंगी।
राघव के मन में चल रही होगी ये बातें
राही इस दौरान गौतम को जली कटी सुनाएगी। पहले से ही खिसायाया हुआ गौतम कमरे में जाकर गद्दे-तकियों पर अपना गु्स्सा निकालेगा। लेकिन साथ ही साथ अनुपमा से बदला लेने की भी कसम खाएगा। राही और प्रेम के बीच कुछ रोमांटिक मोमेंट भी दर्शकों को देखने मिलेंगे। उधर अनु की रसोई में राघव अनुपमा के लिए पूरी किचन अच्छे से तैयार करेगा और उसके लिए कागज का एक फूल बनाएगा जिसे देकर वह अनुपमा से अपने दिल की बात कहना चाहता होगा। अनुपमा जब तैयार होकर राघव के सामने आएगी तो उसके होश उड़ जाएंगे।
दोनों परिवारों में होगा जश्न का माहौल
अनुपमा राघव की तारीफ करेगी तो वह खुशी से फूला नहीं समाएगा। कोठारी मेंशन में आर्यन की हल्दी होगी। वसुंधरा कोठारी बीच-बीच में कुछ जली-कटी बातें करेगी, लेकिन कुल मिलाकर फंक्शन अच्छे से निपट जाएगा। पूरा कोठारी परिवार साथ में सेलिब्रेट करेगा और इस दौरान ख्याति भी बहुत खुश होगी, क्योंकि फाइनली उसका दूसरा बेटा भी शादी के बंधन में बंधने जा रहा है। उधर कृष्ण कुंज में भी खुशियों का माहौल होगा क्योंकि पूरा परिवार साथ में हल्दी सेलिब्रेट कर रहा होगा। कोठारी मेंशन से सभी बड़े हल्दी लेकर आएंगे।
राघव की तरफ से बोलेगी अनुपमा
लेकिन माहौल तब गर्म हो जाएगा जब गौतम को सामने देखकर राघव को खुद को रोक नहीं पाएगा और उसका कॉलर पकड़ लेगा। अनुपमा बीच-बचाव करेगी और किसी तरह मामला शांत होगा। सॉफ्ट ड्रिंक्स सर्व करने के दौरान वसुंधरा कोठारी राघव पर तंज कसेगी और तब अनुपमा उसे करारा जवाब देगी। बाद में किचन में जब राघव अनुपमा को समझा रहा होगा कि कैसे उसे कोई कुछ कहता है तो वह अपने आप पर काबू नहीं रख पाता। तो बातों-बातों में वह अपने दिल की बात भी अनुपमा से कह जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।