Corona cases increase 100 cross in delhi 400 in kerala 750 new cases in a week कोरोना की वापसी! दिल्ली में 100 पार, केरल में सबसे अधिक; देश में 1000 से ज्यादा एक्टिव केस, India News in Hindi - Hindustan
Hindi NewsIndia NewsCorona cases increase 100 cross in delhi 400 in kerala 750 new cases in a week

कोरोना की वापसी! दिल्ली में 100 पार, केरल में सबसे अधिक; देश में 1000 से ज्यादा एक्टिव केस

देश में एक बार फिर कोरोना केसों में उछाल देखने को मिल रहा है। हफ्तेभर में 700 नए केस सामने आए हैं। देशभर में 1000 से अधिक एक्टिव केस हो गए हैं। महाराष्ट्र में 153 नए संक्रमण मिले हैं। वहीं दिल्ली में कुल एक्टिव केस 104 हो गए हैं।

Gaurav Kala लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 26 May 2025 02:55 PM
share Share
Follow Us on
कोरोना की वापसी! दिल्ली में 100 पार, केरल में सबसे अधिक; देश में 1000 से ज्यादा एक्टिव केस

Corona Cases Increase: देश में एक बार फिर कोविड-19 संक्रमण के मामलों में धीरे-धीरे बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले एक सप्ताह में भारत में कोविड-19 के कुल 750 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें से सबसे अधिक संक्रमण केरल में 400 और दिल्ली 100 से अधिक केस रिपोर्ट किए गए हैं। देशभर में 1000 से अधिक एक्टिव केस हो गए हैं।

देश के अधिकांश हिस्सों में कोरोना केसों की रफ्तार से लोगों में हड़कंप जरूर है, लेकिन स्वास्थ्य मंत्रालय ने जनता से घबराने की बजाय सावधानी बरतने की अपील की है। अधिकारियों के मुताबिक, फिलहाल संक्रमण की दर कम है और अस्पताल में भर्ती होने की आवश्यकता बहुत सीमित है। बुजुर्गों, गर्भवती महिलाओं और पहले से बीमार लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

राज्यों की क्या स्थिति

केरल में बीते 24 घंटों में 335 नए केस सामने आए हैं, जिससे वहां सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 430 हो गई है। महाराष्ट्र में 153 नए संक्रमण मिले हैं और वहां अब 209 सक्रिय केस हैं। वहीं दिल्ली में 99 नए मरीजों के साथ कुल एक्टिव केस 104 हो गए हैं। इनके अलावा गुजरात में 83, कर्नाटक में 47, उत्तर प्रदेश में 15 और पश्चिम बंगाल में 12 सक्रिय केस दर्ज किए गए हैं।

दो नए कोविड वेरिएंट की पहचान

इन मामलों में इज़ाफे के बीच सरकार की निगरानी एजेंसी INSACOG (इंडियन सार्स-कोव-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम) ने दो नए कोविड वेरिएंट की पहचान की है – NB.1.8.1 और LF.7। ये दोनों वेरिएंट अभी WHO (विश्व स्वास्थ्य संगठन) की नजर में “वेरिएंट्स अंडर मॉनिटरिंग” श्रेणी में आते हैं, यानी इन्हें अभी न तो खतरनाक वैरिएंट माना गया है और न ही चिंता का विषय।

ये भी पढ़ें:कोरोना से निपटने को ट्रैकिंग सिस्टम पर फोकस, डॉक्टर समेत 3 में हुई पुष्टि
ये भी पढ़ें:भारत में फिर से लगेंगी कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज? क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने शनिवार को कोविड की स्थिति की समीक्षा भी की। मंत्रालय ने बताया कि ज्यादातर मामले हल्के हैं और मरीज होम आइसोलेशन में ही ठीक हो रहे हैं। प्रमुख रूप से केरल, तमिलनाडु, महाराष्ट्र और कर्नाटक से मामले सामने आ रहे हैं।

इंडिया न्यूज़ , विधानसभा चुनाव और आज का मौसम से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।