Avneet Kaur Recalls Director Verbally Abused Her On Set And someone who touched here and there When She Was Only 8 अवनीत कौर को सेट पर डायरेक्टर ने दी थी गाली, एक्ट्रेस ने कहा- 8 साल की उम्र में एक शख्स ने मुझे..., Tv Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीAvneet Kaur Recalls Director Verbally Abused Her On Set And someone who touched here and there When She Was Only 8

अवनीत कौर को सेट पर डायरेक्टर ने दी थी गाली, एक्ट्रेस ने कहा- 8 साल की उम्र में एक शख्स ने मुझे...

  • अवनीत अपने एक नए इंटरव्यू को लेकर सुर्खियों में आई हैं। इस इंटरव्यू में अवनीत ने अपनी लाइफ से जुड़े कुछ हैरान करने वाले तो कुछ दिलचस्प बातें शेयर कीं। साथ ही बताया कि स्ट्रगल के दिनों में उन्हें एक डायरेक्टर ने गाली दी थी।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानSat, 22 March 2025 02:47 PM
share Share
Follow Us on
अवनीत कौर को सेट पर डायरेक्टर ने दी थी गाली, एक्ट्रेस ने कहा- 8 साल की उम्र में एक शख्स ने मुझे...

टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस अवनीत कौर आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। अवनीत ने महज छोटी सी उम्र में ही एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपना बड़ा नाम कमाया है। हाल ही अवनीत का नाम क्रिकेटर शुभमन गिल संग खूब चर्चा में रहा। ऐसे में अब अवनीत अपने एक नए इंटरव्यू को लेकर सुर्खियों में आई हैं। इस इंटरव्यू में अवनीत ने अपनी लाइफ से जुड़े कुछ हैरान करने वाले तो कुछ दिलचस्प बातें शेयर कीं। साथ ही बताया कि स्ट्रगल के दिनों में उन्हें एक डायरेक्टर ने गाली दी थी।

डायरेक्टर ने सेट पर दी थी गाली

अवनीत कौर ने हाल ही में हाउटरफ्लाई को अपना इंटरव्यू दिया। इस दौरान उन्होंने बताया कि जब वो महज 11 या 12 साल की थीं, तब डायरेक्टर ने सेट पर उनके साथ गाली-गलौज की थी। अवनीत ने बिना किसी का नाम लिए कहा, 'इस डायरेक्टर ने मुझे भारी शब्दों में एक बहुत भारी मोनोलॉग दिया, जिसे मुझे बोलना था। अब, मैं बहुत डरी हुई थी क्योंकि मैं 11 या 12 साल की थी, एक डांस रिहर्सल के दौरान मैं 2-3 बार लड़खड़ा गई। तभी उसने अपना माइक चालू किया और मुश्किल से बोल पा रही थी। उसने कहा कि मैं कुछ भी करने में सक्षम नहीं हूं और मैं इस इंडस्ट्री में कभी सफल नहीं होऊंगी। उसने मुझे मौखिक रूप से गाली भी दी।'

किसी ने गलत तरह से छुआ था

अवनीत कौर ने इंटरव्यू में ये भी बताया कि जब वह महज 8 साल की थीं तब उन्हें किसी ने गलत तरह से छुआ था। उन्होंने कहा, 'एक डांस रिहर्सल के दौरान एक जगह पर कोई ऐसा इंसान था, जिसने मुझे इधर-उधर छू रहा था। उस समय मैंने अपनी मां को इस बारे में बताया तो मेरी मां ने मुझे कहा कि ये बैड टच है और ये गुड टच है। तुम्हें समझना होगा कि ऐसा होता है। तब से ही मैं इन सारी चीजों के लिए तैयार हूं।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।