Bigg Boss 13 Contestant Rashami Desai Slams Urvashi Rautela Claims Temple In Her Name says Hinduism Is Becoming A Joke उर्वशी के मंदिर वाले बयान पर भड़कीं रश्मि देसाई, बोलीं- हिंदू धर्म का मजाक बनता जा रहा, Tv Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss 13 Contestant Rashami Desai Slams Urvashi Rautela Claims Temple In Her Name says Hinduism Is Becoming A Joke

उर्वशी के मंदिर वाले बयान पर भड़कीं रश्मि देसाई, बोलीं- हिंदू धर्म का मजाक बनता जा रहा

  • एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने दावा किया कि उत्तराखंड में उनके नाम पर मंदिर है। उर्वशी के इस दावे के बाद लोग उनपर भड़के हुए हैं। अब रश्मि देसाई ने भी इस मामले पर अपने विचार व्यक्त किए हैं।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानSat, 19 April 2025 02:27 PM
share Share
Follow Us on
उर्वशी के मंदिर वाले बयान पर भड़कीं रश्मि देसाई, बोलीं- हिंदू धर्म का मजाक बनता जा रहा

एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में उर्वशी रौतेला दावा करती नजर आ रही हैं उत्तराखंड में बद्रीनाथ मंदिर के पास उनके नाम का एक मंदिर है। उर्वशी के इस दावे पर जमकर बवाल हो रहा है। अब बिग बॉस 13 की सदस्य और टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई ने भी उर्वशी के इस दावे पर नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि हिंदू धर्म का मजाक बनता जा रहा है।

उर्वशी के बयान पर भड़कीं रश्मि देसाई

रश्मि देसाई ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की। इस स्टोरी में रश्मि ने एक तीखा पोस्ट लिखते हुए कहा- "यह दुख की बात है लोग ऐसी बकवास के खिलाफ एक्शन भी नहीं लेते…भारत में हिंदू धर्म मजाक बनता जा रहा है। भारत का प्रतिनिधित्व करना और फिर जानबूझकर बकवास करना…बहुत दुख की बात है। धर्म के नाम पर खेल मत खेलो।"

वायरल हो रहा है उर्वशी रौतेला का वीडियो

उर्वशी का जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है उसमें उर्वशी पॉडकास्ट होस्ट सिद्धार्थ कनन से बातचीत करती नजर आ रही हैं। उर्वशी वीडियो में कहती हैं- "मेरे नाम पर उत्तराखंड में एक मंदिर है। अगर आप बद्रीनाथ जाएंगे तो वहां उसके साइड में उर्वशी मंदिर है।" उर्वशी कहती हैं कि वहां भक्त आकर उनकी तस्वीरों पर माला चढ़ाते हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली यूनिवर्सिटी के छात्र भी वहां जाते हैं।

रश्मि देसाई का पोस्ट

सिद्धार्थ हैरान होकर पूछते हैं कि क्या वो सच बोल रही हैं तब उर्वशी कहती हैं कि वो इस बारे में बहुत गंभीरता से कह रही हैं। इस बारे में न्यूज आर्टिकल भी हैं। आप उन्हें पढ़ भी सकते हैं। बता दें, उर्वशी की तरफ से अभी इस मामले पर कोई सफाई नहीं है।

उर्वशी के खिलाफ एक्शन लेने की मांग

उर्वशी के इस दावे पर स्थानिय लोगों ने भी नाराजगी जताई है। बद्रीनाथ धाम के पूर्व धार्मिक अधिकारी भुवन चंद्र उनियाल का कहना है कि उर्वशी मंदिर का एक्ट्रेस से कोई लेना-देना नहीं है। यह मंदिर देवी उर्वशी को समर्पित है, जो हिंदू पौराणिक कथाओं में एक दिव्य पात्र हैं और कुछ मान्यताओं के अनुसार देवी सती का एक रूप हैं। भुवन चंद्र ने उर्वशी के खिलाफ एक्शन की मांग की है।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।