बैंकॉक से वायरल हुई ईशा-अविनाश की रोमांटिक डिनर डेट की तस्वीरें, यूजर बोले- 'ये तो शुरुआत है'
- 'बिग बॉस 18' के बाद ईशा सिंह और अविनाश मिश्रा ने साथ में एक म्यूजिक वीडियो शूट किया, जिसकी फोटोज ने फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ा दी। इसी बीच अब अविनाश और ईशा की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

बिग बॉस 18 काफी सुर्खियों में रहा। शो में अविनाश मिश्रा और ईशा सिंह के बीच की दोस्ती भी खूब चर्चा में रही। उनके बीच की केमिस्ट्री दर्शकों को ऐसी पसंद आई कि हर कोई उनके बीच अफेयर को लेकर बात करने लगे। यही नहीं लोगों ने उन्हें #Avisha नाम तक दे था। शो खत्म होने के बाद भी उन्हें कई बार एक-साथ देखा गया। यही नहीं 'बिग बॉस 18' के बाद ईशा सिंह और अविनाश मिश्रा ने साथ में एक म्यूजिक वीडियो शूट किया, जिसकी फोटोज ने फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ा दी। इसी बीच अब अविनाश और ईशा की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों ने फैंस की एक्साइटमेंट को चार गुना बढ़ा दिया है।
अविनाश और ईशा की डेटिंग की तस्वीरें वायरल
अविनाश मिश्रा और ईशा सिंह की वायरल तस्वीरें उनके डेट के दौरान की हैं। दोनों इस वक्त बैंकॉक में मौजूद हैं, जहां रहकर दोनों लगातार फोटोज और वीडियोज भी शेयर कर रहे हैं। बैंकॉक में ईशा और अविनाश ने साथ में डिनर डेट एंजॉय किया। उनकी ये तस्वीरें इंटरनेट पर न सिर्फ वायरल हो रही हैं, बल्कि फैंस इसे काफी पसंद कर रहे हैं।
डिनर डेट पर दोनों के लुक ने जीता दिल
ईशा सिंह और अविनाश मिश्रा अपने डिनर डेट पर काफी खूबसूरत नजर आ रहे हैं। तस्वीरों में दोनों बैंकॉक के रूफटॉप कैफे में डिनर डेट एंजॉय करते नजर आ रहे हैं। वहीं, ड्रेसिंग सेंस की बात करें तो उन्होंने आउटफिट में भी ट्विनिंग की हुई है। ईशा ने जहां रेड टॉप के साथ व्हाइट ट्राउजर कैरी किया है। वहीं, अविनाश ने रेड शर्ट और ब्लैक ट्राउजर पहना। उनकी डिनर डेट की फोटोज देख फैंस की खुशी से झूम उठे हैं। साथ ही उनकी केमिस्ट्री की जमकर तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने इन तस्वीरों पर कमेंट करते हुए लिखा, 'हर चीज अच्छी महसूस होती है, साथ में।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'ये लोग बहुत दूर तक आ गए।' एक लिखता है, 'ये केवल अभी शुरुआत ही है। यहां से साथ में जीना है, बेहतरीन रूप से और खुशी से।' ऐसे कई और कमेंट्स इन तस्वीरों पर हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।