'अनुपमा' में चलती है रूपाली की मनमानी? कास्टिंग बदलने के आरोप पर बोले 'साराभाई' फेम राजेश
- बीते दिनों ऐसी खबरें आई हैं कि रूपाली शो के लिए कास्टिंग कॉल लेती हैं और वह इसमें एक्टर्स को रिप्लेस भी करती हैं। अब उनके साथ काम कर चुके एक्टर राजेश कुमार ने इस पर खुलकर बात की है और सच बताया है।

टीवी का फेमस शो 'अनुपमा' हमेशा से ही दर्शकों का फेवरेट रहा है। इस शो को लेकर दर्शकों के बीच एक खास क्रेज देखने को मिलता है। राजन शाही का ये शो, जितना अपनी कहानी के लिए खबरों में बना रहता है उतना ही इसके लेकर कई विवाद भी लगातार खबरों में बने हुए हैं। इस शो में रूपाली गांगुली अनुपमा का लीड रोल निभा रही हैं। बीते दिनों ऐसी खबरें आई हैं कि रूपाली शो के लिए कास्टिंग कॉल लेती हैं और वह इसमें एक्टर्स को रिप्लेस भी करती हैं। अब उनके साथ काम कर चुके एक्टर राजेश कुमार ने इस पर खुलकर बात की है और सारा सच बताया है।
राजेश ने रूपाली को लेकर की बात
रूपाली गांगुली संग टीवी के फेमस शो 'साराभाई vs साराभाई' में काम कर चुके एक्टर राजेश कुमार ने हिंदी रश को अपना इंटरव्यू दिया। इस दौरान राजेश ने अपनी को-स्टार रूपाली के एक्टर्स को रिप्लेस करने की इन खबरों के बारे में को लेकर खुलकर बात की। एक्टर ने कहा, 'हर कोई अपना कॉन्टैक्ट तो यूज करना ही चाहेगा, मैं भी करता हूं। किसी फिल्म में अगर कास्टिंग हो रही हो और अगर मैं किसी से जुड़ा कोई व्यक्ति जानता हूं, तो मैं जरूर बात करता हूं। लेकिन, जरूरी नहीं कि वह मेरे पक्ष में ही जाए।'
सुनी सुनाई बातों पर मैं विश्वास नहीं करता
राजेश ने आगे कहा, 'सुनी सुनाई बातों पर मैं विश्वास नहीं करता। लेकिन, साराभाई में तो कोई ऐसी स्थिति ही नहीं बनी थी कि कोई कास्टिंग का या वह कास्टिंग एजेंसी खोलने के बारे में सोच रही होगी (हंसते हुए)। नहीं, मुझे नहीं लगता, तो मैं इस पर कैसे टिप्पणी कर सकता हूं और साथ ही मैं टेलीविजन सर्किट में नहीं हूं। मुझे नहीं पता कि उसका सेट कहां है। मुझे पता है कि यह फिल्म सिटी में है, मैं वहां गया हूं, लेकिन अगर आप आज मुझसे पूछें कि यह कहां है, तो मुझे जाकर पूछना होगा 'अनुपमा का सेट कहां है?।'
हम इन सारे आरोपों पर बात नहीं करते
'रूपाली से मिले हुए मुद्दा हो जाता है और जितना हम मिलते हैं, हम ये सारे आरोपों पर बात नहीं करते। हम तो अपनी दुनिया में रहते हैं। इसलिए, मुझे नहीं लगता कि मैं ऐसा कहने के लिए सही व्यक्ति होऊंगा। लेकिन, एक इंसान के रूप में, मैं भाई (विजय गांगुली) और बहन दोनों से प्यार करता हूं। रूपाली एक कॉल दूर है। कहीं बार ऐसा होता है के मेरा मिस कॉल कूरियर से मिलेगा। 4-5 दिन बाद कॉल करेगी, तो ठीक है।'
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।