Bigg Boss Ott 3 Did Armaan Malik And Kritika Plan For Payal Exit Bigg Boss Ott 3 : अरमान मलिक ने दूसरी पत्नी कृतिका के साथ साजिश करके पायल को किया बाहर? नीरज गोयत ने बताया सच, Tv Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss Ott 3 Did Armaan Malik And Kritika Plan For Payal Exit

Bigg Boss Ott 3 : अरमान मलिक ने दूसरी पत्नी कृतिका के साथ साजिश करके पायल को किया बाहर? नीरज गोयत ने बताया सच

पायल मलिक और नीरज गोयत शो से बाहर हो गए हैं। नीरज ने अब अरमान, कृतिका और पायल के गेम प्लान को लेकर बात की।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानThu, 4 July 2024 02:39 PM
share Share
Follow Us on
Bigg Boss Ott 3 : अरमान मलिक ने दूसरी पत्नी कृतिका के साथ साजिश करके पायल को किया बाहर? नीरज गोयत ने बताया सच

बिग बॉस ओटीटी 3 से जो सबसे पहले बाहर हुए वो हैं नीरज भट्ट। नीरज 2-3 दिन में ही बाहर हो गए थे। नीरज के बाहर होने से सभी हैरान हुए थे। उन्होंने कई इंटरव्यूज में बोला भी है कि उनका एविक्शन अनफेयर था। अब नीरज का नया इंटरव्यू सामने आया है जहां उन्होंने मलिक परिवार को लेकर बात की। उनसे पूछा गया कि क्या अरमान और कृतिका की साजिश थी पायल को शो से निकालने की तो जानें उन्होंने क्या कहा।

पायल से क्या बात हुई

नीरज ने टेलीमसाला से पायल के साथ मुलाकात को लेकर कहा, 'पायल से अंदर-बाहर फेयर-अनफेयर के बारे में बात हुई। यह भी बात हुई कि उनके साथ भी कुछ गलत हुआ और उन्होंने कहा कि मेरे साथ भी गलत हुआ। मेरे बारे में भी अंदर बात होती थी, वही उन्होंने बताया।'

अरमान के पास क्या एक्स्ट्रा सपोर्ट

नीरज से फिर पूछा गया कि अरमान मलिक के पास एक्स्ट्रा सपोर्ट है क्योंकि दो पत्नी हैं तो उन्होंने कहा, 'सब लोग सोच रहे थे। दीपक भाई ने भी बोला कि दो वोट लेकर चल रहे हैं, लेकिन उन दो वोटों का कोई फायदा नहीं है। मेरे पास 14 वोट थे, लेकिन फिर भी बाहर बैठा हूं। जिस दिन बाहर निकलने वाला था, उस दिन भी 9 वोट थे मेरे पास। जिनके दिल में मैं था कि उन्हें लगा कि शिवानी न रोए, वो तीन भी वोट मेरे पास थी, कुल 12 वोट थे, लेकिन फिर भी बाहर बैठा हुआ हूं। अरमान भाई के पास दो वोट थे, वह कोई मैटर नहीं करता है।'

अरमान-कृतिका की थी क्या साजिश

इसके बाद उनसे पूछा गया कि ऐसा कहा जा रहा है कि अरमान और कृतिका की साजिश थी कि पायल को कैसे बाहर निकालें तो बॉक्सर ने कहा, 'ऐसा कुछ भी नहीं है। शो की वजह से जज कर रहे हैं। वो लोग सात-8 साल से साथ में रह रहे हैं, परिवार काफी अच्छा चल रहा है। मैं तो एक के साथ भी ऐसे नहीं चला पाऊंगा, जैसे वे दो के साथ चला रहे हैं। मुझे नहीं लगता है कि कुछ ऐसा चल रहा है। जो भी यह कह रहे हैं कि लड़ाई है, वह गलत है। ऐसा कुछ भी नहीं है। किसे सपोर्ट कर रहे हैं, इस पर उन्होंने कहा कि सुल्तान को छोड़कर बाकी सभी सही लगते थे। उन्होंने मुझे नोमिनेट किया, इसलिए नहीं, बल्कि मुझे वह फेक लगती थी। मेकअप कौन करके सोती होगी, कोई नहीं। विनर मटैरियल दीपक भाई लगते हैं। उनके पास बहुत एक्सपीरियंस है। बोलना काफी अच्छा आता है। वे लड़ भी अच्छे से सकते हैं।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।